टीवी एक्ट्रेस श्वेता तिवारी (Shweta Tiwari) के पहले पति राजा चौधरी ने उनका सपोर्ट करते हुए मीडिया में बयान दिया है. राजा का कहना है कि ये श्वेता की बदकिस्मती ही है कि उनकी दोनों शादियां नहीं चल पाई. श्वेता ने राजा चौधरी (Raja Chaudhary) से शादी की थी और बाद में साल 2007 में ये अलग हो गए थे. इसके बाद श्वेता ने 2013 में अभिनव कोहली (Abhinav Kohli) से शादी की लेकिन कुछ ही समय बाद इनके रिश्ते में दरार आई और 2019 में ये अलग हो गए.
एक समाचार पत्र से बातचीत के दौरान राजा ने कहा कि भले ही श्वेता की दोनों शादियां असफल रही लेकिन इसका मतलब ये नहीं कि वो एक बुरी इंसान हैं. उन्होंने बताया कि श्वेता एक अच्छी पत्नी हैं और लाजवाब मां हैं. राजा ने कहा, "ये पैटर्न तो जैसा ही है फिर लोग श्वेता से क्यों सवाल कर रहे हैं? देखिये इसमें कोई दोराय नहीं कि श्वेता एक अच्छी मां और पत्नी हैं. ये महज एक बदकिस्मती ही है कि उनका इतिहास दोहराता जा रहा है और उनकी दूसरी शादी भी टूट गई है. लेकिन इसका मतलब ये नहीं कि वो एक बुरी इंसान हैं."
राजा ने कहा कि श्वेता को अपने बेटे को अभिनव से मिलने देना चाहिए. उन्होंने कहा, "मैं इसपर ज्यादा कमेंट नहीं कर सकता लेकिन हां, श्वेता को अभिनव को इजाजत देनी चाहिए कि वो अपने बेटे से मिल सके. उन्हें ये समझना होगा कि एक कपल के रूप में उनके रिश्ते में चाहे जो प्रॉब्लम है लेकिन वक पिता कभी भी अपने बेटा और बेटी को नुकसान नहीं पहुंचाएगा. बाकी जो उनके बीच हो रहा है मैं उसमें नहीं पड़ना चाहता."
हाल ही में अभिनव कोहली ने आरोप लगाया था कि श्वेता ने उनके बेटे को मुंबई एक एक होटल में छोड़ दिया और 'खतरों के खिलाड़ी 11' में हिस्सा लेने साउथ अफ्रीका पहुंच गई हैं. इसके बाद एक्ट्रेस ने बॉलीवुड बबल से हुई बातचीत में कहा कि वो अपने बेटे को अपनी मां और बेटी की देखरेख में छोड़कर आई हैं. श्वेता ने बताया कि अभिनव उनके बच्चे के पालन-पोषण में कोई योगदान नहीं दे रहे और उनके द्वारा लगाए गए आरोपों को भी गलत बताया.