Super Dancer Chapter 4: शिल्पा शेट्टी के शो में पहुंची रवीना टंडन, मिलकर स्टेज पर लगाई आग (Video)
शिल्पा जहां चुरा के दिल मेरा पर डांस करती दिखाई दी वहीं रवीना टंडन ने तू चीज बड़ी है मस्त पर दम दिखाया. इसके साथ ही दोनों लड़की शहर की लड़की गाने पर भी जमकर डांस किया. जो बेशक फैंस के लिए किसी गोल्डन मोमेंट से कम नहीं था.
अश्लील फिल्मों के मामले में गिरफ्तार राज कुंद्रा (Raj Kundra) के बाद से ही शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) लगातार सुर्ख़ियों में हैं. हालांकि 3 हफ्ते की दूरी बनाए रखने के बाद अब शिल्पा शेट्टी ने अपने शो सुपर डांसर चैप्टर 4 की शूटिंग शुरू कर दी है. इस हफ्ते शो में बतौर गेस्ट बनकर पहुंची एक्ट्रेस रवीना टंडन. 90 के दशक में बॉक्स ऑफिस पर राज करने वाली इन दोनों ही एक्ट्रेस के बीच की मस्ती देखते ही बन रही थी. शो में दोनों ने ना केवल अपने पुराने दिनों को याद किया बल्कि स्टेज पर भी जमकर डांस किया.
सबसे पहले स्टेज पर कंटेस्टेंटस ने अपने डांस गुरु को ट्रिब्यूट दिया. जबकि वहीं शिल्पा और और रवीना ने अपने फेमस गाने पर डांस किया. शिल्पा जहां चुरा के दिल मेरा पर डांस करती दिखाई दी वहीं रवीना टंडन ने तू चीज बड़ी है मस्त पर दम दिखाया. इसके साथ ही दोनों लड़की शहर की लड़की गाने पर भी जमकर डांस किया. जो बेशक फैंस के लिए किसी गोल्डन मोमेंट से कम नहीं था.
आपको बता दे कि शिल्पा शेट्टी ने राज कुंद्रा की गिरफ्तारी के बाद अपने इस डांस शो से दूरी बना ली थी. लेकिन मेकर्स शिल्पा को शो में चाहते थे. जिसके बाद शिल्पा ने कुछ शर्तों के साथ वापसी पर हामी भर दी. रिपोर्ट के मुताबिक शिल्पा ने साफ कर दिया था कि वो उनसे जुड़ी किसी भी कंट्रोवर्सी पर बात नहीं करेंगी और ना ही उनसे ऐसे सवाल पूछे जाएंगे.