रामयाण और महाभारत के बाद टीवी पर लौटेगा खिचड़ी और साराभाई वर्सेस साराभाई
इवेट टीवी चैनल्स भी दूरदर्शन की राह पर चलते नजर आ रहे हैं. बताया जा रहा है कि पॉपुलर कॉमेडी सीरीज 'साराभाई वर्सेस साराभाई' और 'खिचड़ी' को भी पुनः प्रसारित किया जाएगा.
लॉक डाउन (Lock Down) के इन दिनों को आसान और मनोरंजक बनाने के उद्देश्य से हाल ही में दूरदर्शन चैनल पर टीवी शो 'रामायण' और 'महाभारत' को वापस लाया गया. इसके बाद दूरदर्शन (Doordarshan) पर अन्य कई शोज भी भी वापस लाने की घोषणा की गई. अब प्राइवेट टीवी चैनल्स भी दूरदर्शन की राह पर चलते नजर आ रहे हैं. बताया जा रहा है कि पॉपुलर कॉमेडी सीरीज 'साराभाई वर्सेस साराभाई' (Sarabhai Vs Sarabhai और 'खिचड़ी' (Khichdi) को भी पुनः प्रसारित किया जाएगा.
स्टार भारत (Star Bharat) ने इस बात की जानकारी देते हुए ट्विटर पर इसकी आधिकारिक घोषणा की है. बताया गया कि ये शोज हर सुबह 10 बजे से प्रसारित किये जाएंगे. ट्विटर पर लिखा गया, "16 साल बाद इंद्रावन आ रहा है आपसे मिलने फिर एक बार. देखिए साराभाई वर्सेस साराभाई, 6 अप्रैल से सुबह 10 बजे सिर्फ स्टार भारत पर. ये भी पढ़ें: Shaktimaan Returns: शक्तिमान, गीता विश्वास और तमराज किलविश, अब ऐसी दिखती है इस शो की कास्ट
इसी के साथ दूसरे ट्वीट में बताया गया कि 'खिचड़ी' शो को भी वापस लाया जा रहा है. ट्वीट किया गया, "18 साल बाद प्रफुल आ रहा है आपसे मिलने. देखिए खिचड़ी अप्रैल 6 से सुबह 11 बजे सिर्फ स्टार भारत पर."
ये भी पढ़ें: दूरदर्शन के लिए संजीवनी बूटी बना रामायण, टीआरपी रेटिंग में बनाया ये बड़ा रिकॉर्ड
गौरतलब है कि दूरदर्शन पर कॉमेडी शोज 'देख भाई देख' (Dekh Bhai Dekh) और 'श्रीमान श्रीमती', 'शक्तिमान', 'बुनियाद' और उपनिषद गंगा' जैसे शोज भी चलाए जा रहे हैं.