बिग बॉस 13 के लिए 400 करोड़ नहीं बल्कि इतनी फीस ले रहे हैं सलमान खान

रियलिटी शो 'बिग बॉस 13' जल्द ही दर्शकों का मनोरंजन करने के लिए आ रहा है. इस बार भी बॉलीवुड के दबंग सलमान खान ही इस शो को होस्ट करेंगे. पहले ऐसा कहा जा रहा था कि भाईजान को 26 एपिसोड के लिए 403 करोड़ रुपये मिल रहे हैं मगर अब उनकी फीस को लेकर एक और खबर सामने आई है.

सलमान खान (Photo Credits: Twitter)

रियलिटी शो 'बिग बॉस 13' (Bigg Boss 13) जल्द ही दर्शकों का मनोरंजन करने के लिए आ रहा है. कई सेलिब्रिटीज को इस शो के लिए अप्रोच भी किया जा रहा है. इस बार भी बॉलीवुड के दबंग सलमान खान (Salman Khan) ही इस शो को होस्ट करेंगे. हाल ही में ये खबर सामने आई थी कि सीजन 13 के हर एपिसोड के लिए सलमान खान 31 करोड़ रुपये की फीस ले रहे हैं. इसके अनुसार भाईजान को 26 एपिसोड के लिए 403 करोड़ रुपये मिलने चाहिए. ऐसा भी कहा जा रहा था कि सलमान खान ने मेकर्स के सामने शो को प्रोड्यूस करने का ऑफर भी रखा है. मगर अब उनकी फीस को लेकर एक और खबर सामने आई है.

पिंकविला के सूत्रों के अनुसार, "सीजन 13 हर बार की तरह 15 हफ्ते यानि 105 दिन तक चलेगा. पिछले साल सलमान ने हर दिन के शूट के लिए 11 करोड़ रुपये की फीस ली थी. वो वीकेंड के दोनों एपिसोड एक ही दिन में शूट कर लेते हैं. उन्हें 2018 में पूरे शो के लिए 165 करोड़ रुपये मिले थे. बिग बॉस 13 के लिए सलमान ने अपनी फीस बढ़ाई है और उन्हें हर हफ्ते के लिए 13 करोड़ रुपये मिलेंगे (6.5 करोड़ प्रति एपिसोड). इसका मतलब वह इस बार 200 करोड़ के करीब कमाई करेंगे, 400 करोड़ नहीं."

फिल्मों की बात करें तो सलमान खान हाल ही में रिलीज हुई फिल्म 'भारत' में नजर आए थे. फिल्म में उनके साथ कैटरीना कैफ और दिशा पाटनी भी अहम भूमिका में थी. फिल्म का निर्देशन अली अब्बास जफर ने किया था. इसके अलावा सलमान जल्द ही आलिया भट्ट के साथ संजय लीला भंसाली की फिल्म 'इंशाअल्लाह' में नजर आएंगे.

Share Now

\