बिग बॉस 14 के बाद रुबीना दिलैक (Rubina Dilaik) और अभिनव शुक्ला (Abhinav Shukla) का पहला प्रोजेक्ट रिलीज हो चुका है. दरअसल पिछले काफी समय से रुबीना और अभिनव के म्यूजिक वीडियो मरजानिया की चर्चा चल रही थी. रुबीना और अभिनव भी इस गाने को प्रमोट कर रहे थे. ऐसे में अब इनका धमाकेदार गाना रिलीज हो चुका है. जिसमें रुबीना दिलैक और अभिनव शुक्ला के बीच की केमिस्ट्री देखते ही बन रही है. नेहा कक्कड़ की आवाज से सजे इस गाने के बोल काफी मजेदार हैं.
मरजानिया के म्यूजिक वीडियो में रुबीना और अभिनव का चुलबुला अंदाज सभी को बेहद पसंद आ रहा है. दरअसल बिग बॉस के घर में रहते हुए अभिनव और रुबीना के बीच प्यार से झगड़े तक के मौके को उनके फैंस ने खूब पसंद किया. ऐसे में अब रुबीना और अभिनव का ये रूप भी सभी को खूब पसंद आ रहा है.
देसी म्यूजिक फैक्ट्री के बैनर तले बना गाना रिलीज होते ही वायरल हो गया है. इस गाने को 2 घंटे में 5 लाख से अधिक व्यूज मिल चुके हैं. दरअसल कुछ दिन पहले अली गोनी और जैस्मिन भसीन का गाना सामने आया था. जिसे नेहा के भाई टोनी कक्कड़ ने गाया था. ये होली गाना सभी ने खूब पसंद किया. इस गाने को रुबीना और जैस्मिन भी प्रमोट करते नजर आए थे. ऐसे में देखना होगा कि सेलेब्स इस गाने पर कैसा प्यार लुटाते हैं.