Rahul Vaidya ने दिशा परमार संग शादी की तारीख पर तोड़ी चुप्पी, बताया कब होंगे एक

राहुल वैद्य ने कहा कि अगले 3 से 4 महीने में सात फेरे लेंगे. हालांकि डेट फाइनल होना बाकी है. उस पर अभी बात चल रही है. हालांकि हम दोनों सिंपल है तो शादी भी एक दम सिंपल तरीके से करेंगे.

राहुल और दिशा (Image Credit: Instagram)

बिग बॉस 14 (Bigg Boss 14) एक रनरअप राहुल वैद्य (Rahul Vaidya) के लिए बीते कुछ महीने बेहद ही खास रहे हैं. बिता वक्त राहुल के लिए किसी करिश्मे से कम नहीं रहा है. क्योंकि इस शो ने ना केवल उन्हें लोगों के बीच पॉपुलर बनाया बल्कि उनके प्यार से भी मिलाने में अहम् रोल निभाया है. राहुल वैद्य ने शो के अन्दर किस तरह दिशा परमार (Disha Parmar) के लिए प्यार जाहिर किया ये पूरी दुनिया ने देखा. तो वहीं दिशा ने भी राहुल के प्रपोजल पर हामी भर राहुल के सपने को पूरा किया. शो के अन्दर राहुल कई बार दिशा संग शादी करने के लिए बेकरार नजर आए. ऐसे में उन्होंने अपनी शादी पर चुप्पी तोड़ी है.

टाइम्स ऑफ़ इंडिया से बात करते राहुल वैद्य ने कहा कि अगले 3 से 4 महीने में सात फेरे लेंगे. हालांकि डेट फाइनल होना बाकी है. उस पर अभी बात चल रही है. हालांकि हम दोनों सिंपल है तो शादी भी एक दम सिंपल तरीके से करेंगे.

राहुल ने बताया कि शो के अन्दर दिशा को प्रपोज करने के बाद मैं डर गया था. मुझे लगा कि कही दिशा और उनके परिवार को मेरा ऐसा करना पसंद नहीं आया होगा तो? क्योंकि काफी समय तक दिशा की तरफ से कोई जवाब नहीं आया था. दरअसल मेरा परिवार दिशा को पसंद करता है लेकिन अब मुझे पता चली कि दिशा का परिवार भी मुझे बेहद पसंद करता है.

Share Now

\