Bigg Boss 14: Rahul Vaidya ने Disha Parmar को शादी के लिए किया प्रोपोज, देखें वैलेंटाइन्स डे स्पेशल का ये रोमांटिक Video

सलमान खान के टीवी शो 'बिग बॉस 14' का आनेवाला एपिसोड काफी रोमांटिक और इमोशन से भरा होगा. वैलेंटाइन्स डे के मौके पर मेकर्स दर्शकों को भी एक सरप्राइज देते नजर आएंगे.

Bigg Boss 14: Rahul Vaidya ने Disha Parmar को शादी के लिए किया प्रोपोज, देखें वैलेंटाइन्स डे स्पेशल का ये रोमांटिक Video
राहुल वैद्य और दिशा परमार (Photo Credits: Instagram)

Bigg Boss 14 Valentines Day Special Episode: सलमान खान के टीवी शो 'बिग बॉस 14' का आनेवाला एपिसोड काफी रोमांटिक और इमोशन से भरा होगा. वैलेंटाइन्स डे के मौके पर मेकर्स दर्शकों को भी एक सरप्राइज देते नजर आएंगे. शो के आनेवाले एपिसोड का नया प्रोमो जारी किया गया है जिसमें देखा गया कि राहुल वैद्य को वैलेंटाइन्स डे का सरप्राइज देते हुए दिशा परमार बिग बॉस के घर में एंट्री करती हैं. दिशा को घर में आता देख राहुल काफी खुश होते हैं.

वीडियो में आगे दिखाया गया कि राहुल दिशा को शादी के लिए प्रोपोज करते हैं जिसका जवाब देते हुए वो कहती हैं, "हां मैं तुमसे शादी करूंगी. मैं तुमसे बेहद प्रेम करती हूं." बिग बॉस के घर में दिशा ने सभी के सामने राहुल के शादी के प्रस्ताव को स्वीकार करते हुए उन्हें 'आई लव यू' भी कहा.

दिशा को इतने दिनों के बाद देखकर राहुल की आंखों में आंसू भी आ जाते हैं. बाद में ये दोनों शीशे की दिवार के आर-पार खड़े होकर एक दूसरे को किस भी करते हैं. आपको बता दें कि दिशा को राहुल ने पहले ही शो में प्रोपोज करते हुए उनके प्रति अपने प्यार का इजहार किया था.

ये भी पढ़ें: Bigg Boss 14: Rahul Vaidya और Disha Parmar इस महीने करने जा रहे हैं शादी, सामने आई ये बड़ी जानकारी

इधर राहुल की मॉम ने भी दिशा को बहु के रूप में अपनाने के लिए अपनी हामी भर दी है. राहुल की मां ने टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए हुए अपने बयान में कहा था कि वो शुक्रगुजार हैं कि उन्हें शो के जरिए राहुल के लिए अच्छी संगिनी मिल गईं.


संबंधित खबरें

Tu Meri Main Tera, Main Tera Tu Meri: कार्तिक आर्यन और अनन्या पांडे की रोमांटिक जोड़ी फिर साथ, वैलेंटाइन्स डे 2026 पर रिलीज होगी नई फिल्म

Slap Day 2025 Wishes: स्लैप डे के इन फनी हिंदी WhatsApp Messages, Shayaris और Facebook Greetings के जरिए मजाकिया अंदाज में दें शुभकामनाएं

Slap Day 2025 Greetings: स्लैप डे पर शेयर करें ये WhatsApp Stickers, Facebook Greetings और GIF Images

Valentine’s Day 2025: वैलेंटाइन डे पर प्रियंका चोपड़ा ने निक जोनास संग शेयर की रोमांटिक तस्वीरें, खूबसूरत तस्वीरों ने जीता फैंस का दिल (View Pics)

\