Bigg Boss 14 के बाद Rahul Vaidya अपनी गर्लफ्रेंड Disha Parmar की खातिर 'Khatron Ke Khiladi 11' को कर सकते हैं क्विट!

बिग बॉस 14 कंटेस्टेंट राहुल वैद्य और दिशा परमार टीवी जगत की चर्चित कपल्स में से एक बने हुए हैं. हाल ही में दिशा परमार ने सोशल मीडिया पर राहुल संग अपनी बेहद प्यारी फोटो शेयर की जिसे देखने के बाद वो उन्हें बेहद मिस करने लगे.

राहुल वैद्य और दिशा परमार (Photo Credits: Instagram)

बिग बॉस 14 कंटेस्टेंट राहुल वैद्य (Rahul Vaidya) और दिशा परमार (Disha Parmar) टीवी जगत की चर्चित कपल्स में से एक बने हुए हैं. हाल ही में दिशा परमार ने सोशल मीडिया पर राहुल संग अपनी बेहद प्यारी फोटो शेयर की जिसे देखने के बाद वो उन्हें बेहद मिस करने लगे. राहुल इन दिनों अपने टीवी शो 'खतरों के खिलाड़ी 11' (Khatron Ke Khiladi 11) की शूटिंग के लिए साउथ अफ्रीका के केप टाउन में मौजूद हैं.

दिशा जो मुंबई में मौजूद हैं, उन्हें राहुल को याद करते हुए इंस्टाग्राम पर अपनी फोटो शेयर करके लिखा, "दिन गिन रही हूं, क्या तुम जल्दी वापस आ सकते हो." इसपर राहुल ने जो कमेंट किया वो पढ़कर सभी हैरान रह गए. सिंगर ने जवाब में लिखा, "सोच रहा हूं इस शो को भी क्विट कर दूं." इसके बाद उन्होंने कमेंट करते हुए लिखा, "बस आ गया 3..2...1."

ये भी पढ़ें: PHOTOS: Rahul Vaidya और Disha Parmar का एयरपोर्ट रोमांस! अपनी गर्लफ्रेंड पर जमकर प्यार बरसाते दिखे सिंगर

वैसे राहुल के कमेंट को पढ़कर मालूम होता है कि उन्होंने मजाक में ऐसा कमेंट करते हुए दिशा के लिए अपने प्रेम को व्यक्त किया. आपको बता दें कि राहुल वैद्य ने बिग बॉस 14 (Bigg Boss 14) को फर्स्ट फिनाले शो के दौरान एग्जिट कर दिया था.

Share Now

\