रैंप पर खुलेआम प्रिंस नरूला ने युविका चौधरी को कुछ इस तरह किया प्रपोज, देखें वीडियो

प्रिंस नरूला और युविका चौधरी टीवी की दुनिया के सबसे चर्चित कपल्स में से एक हैं. शादी से पहले इनका एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें प्रिंस अपने रोमांटिक अंदाज में युविका को प्रपोज करते हुए नजर आ रहे हैं. यह वीडियो एक फैशन शो का है जिसमें युविका चौधरी शो स्टॉपर थी.

प्रिंस नरूला और युविका चौधरी (Photo Credits : Instagram)

प्रिंस नरूला और युविका चौधरी टीवी की दुनिया के सबसे चर्चित कपल्स में से एक है. हाल ही में इन दोनों ने सगाई की थी. इस साल ये दोनों शादी के बंधन में भी बंध जाएंगे. अब शादी से पहले इनका एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें प्रिंस अपने रोमांटिक अंदाज में युविका को प्रपोज करते हुए नजर आ रहे हैं. यह वीडियो एक फैशन शो का है जिसमें युविका चौधरी शो स्टॉपर थी. इस शो की थीम 'ब्राइडल वियर' थी. जब युविका एक डिज़ाइनर लहंगा पहन रैंप वॉक करने आई तो प्रिंस ने रैंप पर जाकर उन्हें प्रपोज कर दिया.

वीडियो में यह देखा जा सकता है कि प्रिंस अपने घुटनों पर बैठते हैं और युविका को गुलाब के फूल देकर प्रपोज करते हैं. प्रिंस और युविका कभी भी एक दूसरे के लिए अपना प्यार बयां करने में कोई हिचकिचाहट महसूस नहीं करते हैं. इन दोनों को कई दफा साथ में स्पॉट भी किया गया है. हाल ही में प्रिंस का एक टैटू भी काफी सुर्खियां बटोर रहा था. दरअसल, उन्होंने युविका के नाम का टैटू अपनी गर्दन पर बनवाया था. सोशल मीडिया पर इस टैटू की तस्वीर काफी वायरल भी हुई थी.

इस शो का एक और वीडियो भी वायरल हो रहा है जिसमें युविका रैंप से ही प्रिंस को एक फ्लाइंग किस देती हैं. इस वीडियो को खुद युविका चौधरी ने अपने इन्स्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया था. आपको बता दें कि प्रिंस और युविका रियलिटी शो 'बिग बॉस' में साथ दिखें थे जिसके बाद इन दोनों की नजदीकियां बढ़ गई थी.

Share Now

\