Pearl V Puri: बलात्कार मामले पर पर्ल वी पूरी ने तोड़ी चुप्पी, बयान जारी कर आरोपों पर कही ये बड़ी बात
टीवी एक्टर पर्ल वी पूरी ने आज सोशल मीडिया पर बयान जारी करते हुए अपने ऊपर लगे आरोपों को लेकर अपनी चुप्पी तोड़ी है. अभिनेता ने बताया कि किस तरह से बीते कुछ दिन उनके लिए एक बुरे सपने की तरह रहे हैं और इसने उन्हें मानसिक रूप से काफी परेशान किया है.
टीवी एक्टर पर्ल वी पूरी (Pearl V Puri) ने आज सोशल मीडिया पर बयान जारी करते हुए अपने ऊपर लगे आरोपों को लेकर अपनी चुप्पी तोड़ी है. अभिनेता ने बताया कि किस तरह से बीते कुछ दिन उनके लिए एक बुरे सपने की तरह रहे हैं और इसने उन्हें मानसिक रूप से काफी परेशान किया है. अपनी मां के कैंसर ट्रीटमेंट के बीच अपने ऊपर लगे बलात्कार के आरोपों से वो काफी परेशान हुए हैं. अभिनेता ने अपने अपने इस मुश्किल दौर में अपने फैंस से मिले सहयोग के लिए उनका आभार भी व्यक्त किया है.
पर्ल वी पूरी ने इंस्टाग्राम पर अपना बयान जारी करते हुए कैप्शन में लिखा, "मैं खुशकिस्मत हूं मुझे आप लोगों का साथ मिला है और आप ही मेरी सबसे बड़ी ताकत हो." पर्ल ने अपने बयान में लिखा, "लोगों की परीक्षा लेने का जिंदगी का अपना ही एक तरीका है. मैंने कुछ ही महीने पहले अपनी नानी मां को खोया और फिर उसके 17वें दिन मैंने अपने पिता को खो दिया. इसके बाद मेरी मां को कैंसर हो गया और फिर मुझपर ये आरोप लगे. बीते कुछ हफ्ते मेरे लिए बेहद मुश्किल थे और एक बुरे सपने के समान थे. मुझे रातों-रात एक क्रिमिनल जैसा महसूस कराया गया."
एक्टर ने आगे लिखा, "इन सब चीजों के बीच मेरी मां के कैंसर का इलाज, इसने मेरी आत्मिक सुरक्षा को कमजोर किया और मुझे लाचार महसूस कराया जिसके कारण मैं सन्न रह गया हूं...लेकिन मुझे लगा कि मुझे अपने दोस्तों से अपने फैंस-फॉलोअर्स और शुभचिंतकों से संपर्क करना चाहिए और उनके प्यार और समर्थन के लिए उनका आभार व्यक्त करना चाहिए. मुझपर विश्वास रखने के लिए आपका धन्यवाद. मैं सत्यमेव जयते में विश्वास रखता हूं और मुझे कानून, न्यायपालिका, अपने देश अरु ईश्वर पर पूरा भरोसा है. मेरे लिए दुआएं करते रहें."
उनके इस पोस्ट पर कमेंट करते हुए आकांक्षा पूरी, इशिता दत्ता, अनीता हसनंदानी, दिव्या खोसला कुमार समेत कई सारे सेलिब्रिटीज ने कमेंट करते हुए उन्हें सपोर्ट किया और उनका हौंसला बढ़ाया.