कोरोना संक्रमित आने के बाद पार्थ समथान के दूसरे टेस्ट की रिपोर्ट आई सामने, जानिए क्या है एक्टर की कंडीशन
पार्थ के दूसरे कोरोना टेस्ट की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. जिसके बाद उन्होंने इसके लिए भगवान का शुक्रिया अदा किया है. हालांकि पार्थ इतनी जल्दी सेट पर वापस नहीं लौटना चाहते हैं.
कोरोना वायरस (Coronavirus) का खौफ कम होने का नाम नहीं ले रहा है. देश में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. ऐसे में कोरोना से खुद का बचाव अब और भी जरूर हो गया है. कुछ दिन पहले ही कसौटी जिंदगी के अभिनेता पार्थ समथान भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. जिसके बाद शो से जुड़े तमाम लोगों की कोरोना जांच कराई गई थी. हालांकि पार्थ को छोड़ सेट पर सभी लोग सुरक्षित थे. ऐसे में अब पार्थ के दूसरे कोरोना जांच की रिपोर्ट सामने आ गई है. ABP न्यूज़ की खबर के मुताबिक पार्थ के दूसरे कोरोना टेस्ट की रिपोर्ट नेगेटिव आई है.
एक्टर से जुड़े सोर्स ने चैनल को बताया है कि पार्थ के दूसरे कोरोना टेस्ट की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. जिसके बाद उन्होंने इसके लिए भगवान का शुक्रिया अदा किया है. हालांकि पार्थ इतनी जल्दी सेट पर वापस नहीं लौटना चाहते हैं. वो थोड़ा और आराम करना चाहते हैं.
आपको बता दे कि जैसे ही पार्थ समथान ने इस बात की जानकरी दी कि वो कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. हर कोई हैरान रह गए इसके साथ ही शो की शूटिंग को भी रोक दिया गया. तो वहीं पार्थ ने सोशल मीडिया पर रिक्वेस्ट करते हुए अपने संपर्क में आए तमाम लोगों से कोरोना जांच की अपील की थी.