कसौटी जिंदगी के एक्टर पार्थ समथान के खिलाफ सोसाइटी के लोगों ने दर्ज कराई शिकायत, COVID 19 के नियम तोड़ने का आरोप
पार्थ समथान और उनके फुल टाइम हाउस हेल्प सुनील साहू 13 जुलाई को कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. जिसके बाद पार्थ के फ्लोर को सील कर दिया गया था.
कसौटी जिंदगी के (Kasautii Zindagii Kay) एक्टर पार्थ समथान (Parth Samthaan) ने हाल ही में कोरोना को मात दी है. जिसके बाद से उनके फैन्स के बीच ख़ुशी का माहौल है. लेकिन अब पार्थ BMC के नियम तोड़ने के चलते मुश्किल में पड़ सकते हैं. क्योंकि पार्थ के सोसाइटी मेंबर्स ने ही उनके खिलाफ मामला दर्ज करवाया है. एक्टर पर आरोप है कि उनका फ्लोर सील था लेकिन वो अपने घर से निकलकर पुणे चले गए. जिसके के चलते उन्होंने कई लोगों की लाइफ मुश्किल में डाल दी हैं. सोसाइटी के लोगों ने उनके खिलाफ बीएमसी और मुंबई पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई हैं.
जिसके बाद सोसाइटी के एक मेंबर राजीव रंजन ने ट्विटर पर शिकायत की कॉपी शेयर की है. जिसमें पार्थ के खिलाफ सख्त कार्रवाई की अपील की गई है. इस शिकायत कॉपी में DB वुड्स सोसाइटी के चेयरमैन और सेक्रेटरी के साइन देखे जा सकते हैं.
आपको बता दे कि पार्थ समथान और उनके फुल टाइम हाउस हेल्प सुनील साहू 13 जुलाई को कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. जिसके बाद पार्थ के फ्लोर को सील कर दिया गया था. हालांकि 21 जुलाई पार्थ की कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आई थी. जिसके बाद वो 27 जुलाई को घर से निकले. इस दौरान उन्हें लोगों ने रोकने की कोशिश की थी. लेकिन पार्थ नहीं माने पार्थ के मुताबिक उन्हें पैनिक अटैक आया था.
जिसके बाद पार्थ ने ट्विटर पर बताया कि वो कोरोना नेगेटिव आ गए हैं और 17 दिन होम क्वॉरंटीन में भी थे. उन्हें पैनिक अटैक आया था इसलिए वो घर से बाहर निकले थे. फिलहाल वो अपने परिवार के साथ पुणे में हैं.