Bigg Boss 14: पवित्रा पुनिया पर भड़के पारस छाबड़ा, कहा- शो में आया तो कह दूंगा ये सारी बातें
पारस पवित्रा पर आरोप लगाते हुए कहते हैं कि जब मैं पवित्रा को डेट कर रहा था. उस समय वो और दो लोगों को डेट कर रही थी. इस बारे में मुझे माहिरा ने बताया था.
बिग बॉस 14 (Bigg Boss 14) की शुरुआत हो चुकी है. शो में अब कंटेस्टेंटस एक बाद एक अपना रंग दिखाते दिखाई दे रहें हैं. हाल ही बीते एक एपिसोड में पवित्रा पुनिया ने पारस छाबड़ा पर हमला किया था. पवित्रा ने पारस को अपने करियर की सबसे बड़ी गलती बताया था. इस मामले पर अब पारस ने भी चुप्पी तोड़ी है. पारस ने साफ़ किया है कि वो भी पवित्रा के कई झूठ का पर्दापाश कर सकते हैं. पारस पवित्रा पर आरोप लगाते हुए कहते हैं कि जब मैं पवित्रा को डेट कर रहा था. उस समय वो और दो लोगों को डेट कर रही थी. इस बारे में मुझे माहिरा ने बताया था. मैंने उसके बारे में कभी कोई बात नहीं की. जब पिछले सीजन में मैं बिग बॉस के घर में था तब पवित्रा ने कभी मेरा नाम लिया. मेरे बारे में कोई गलत बात नहीं कही. लेकिन घर में जाते ही वो मेरा नाम ले रही है वो भी गलत तरीके से.
पारस आगे बताते है कि पवित्रा ने राहुल से कहा था कि वो बहुत जल्दी किसी के प्यार में पड़ जाती हैं. उन्होंने सही कहा था क्योंकि जब वो मेरे साथ रिश्ते में थी तब 2 और लोगों को डेट कर रही थी और वो शादी-शुदा भी थी. मेरे साथ रिश्ते में आने से पहले पवित्रा ने ये बातें नहीं कही थी. मैंने अपने रिश्ते के बारे में मीडिया में कभी कुछ नहीं कहा. ये पूरी तरह से गलत है.
ऐसे में अगर मुझे बिग बॉस 14 में बुलाया जाता है तो मैंने जरूर कहूंगा कि मेरा नाम लेकर शो को बोरिंग मत बनाओ. लोगों को मेरे रिश्ते के बारे में पता है ये बातें पुरानी हो चुकी है. ऐसे में कुछ नया कंटेंट दो.