नवजोत सिंह सिद्धू अब कैसे करेंगे 'द कपिल शर्मा शो' में वापसी ?
पुलवामा आतंकी हमले पर पंजाब के मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू बयान देकर बहुत बुरी तरह से फंस गए है. पूर्व क्रिकेटर और कॉमेडी शो के जज रहे सिद्धू को हर रोज एक नया-नया झटका लग रहा है. अब उनके मुंबई स्थित फिल्म सिटी में प्रवेश करने पर पाबंदी लगा दी गई है.
मुंबई: पुलवामा आतंकी हमले पर पंजाब के मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) बयान देकर बहुत बुरी तरह से फंस गए है. पूर्व क्रिकेटर और कॉमेडी शो के जज रहे सिद्धू को हर रोज एक नया-नया झटका लग रहा है. अब उनके मुंबई स्थित फिल्म सिटी में प्रवेश करने पर पाबंदी लगा दी गई है.
फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एंप्लाइज ने गुरुवार को एक बैठक के बाद कहा कि न केवल पाकिस्तानी कलाकारों को बल्कि नवजोत सिंह सिद्धू को भी फिल्म सिटी के परिसर में प्रवेश करने पर प्रतिबंध लगाया जाना चाहिए और इसमें शूटिंग करने की अनुमति नहीं दी जानी चाहिए. बता दें कि फिल्म सिटी में मौजूद स्टूडियो में 'द कपिल शर्मा शो' की शूटिंग होती है जिसमें सिद्धू बतौर जज काम करते है.
अपने दोस्त और पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान के साथ दोस्ती जताने का कोई भी मौका नहीं गंवाने वाले सिद्धू ने 15 फरवरी को मीडिया से कहा था, "जहां कहीं भी युद्ध होता है और ऐसी घटनाएं (पुलवामा हमला) होती हैं, वहां बातचीत भी जारी रहती है."
यह भी पढ़े- 'द कपिल शर्मा शो' में नवजोत सिंह सिद्धू को रिप्लेस कर सकती हैं अर्चना पूरन सिंह
उन्होंने कहा था, "स्थाई समाधान (भारत और पाकिस्तान के मुद्दों) की जरूरत है। ऐसे लोगों (आतंकवादी) का कोई धर्म, देश और जाति नहीं होती. जब कोई सांप काटता है तो उसकी काट भी सांप का जहर होता है." सिद्धू ने दोनों पड़ोसी देशों के बीच बातचीत करने की अपनी दलील को सही भी ठहराया है.
हालांकि सिद्धू ने पुलवामा में सीआरपीएफ के काफिले पर हमले की निंदा की, लेकिन उन्होंने कहा कि कुछ मुठ्ठीभर लोगों के कारण पूरे देश (पाकिस्तान) को जिम्मेदार नहीं ठहराया जा सकता.
गौरतलब है कि बीते गुरुवार को पुलवामा जिले में श्रीनगर-जम्मू राजमार्ग पर जैश-ए-मोहम्मद के एक आतंकी ने विस्फोटकों से लदे वाहन को सीआरपीएफ जवानों की बस से भीड़ा दिया. इस घटना में 40 से ज्यादा जवान शहीद हो गए जबकि 30 अन्य घायल हो गए. आत्मघाती हमलावर की पहचान आदिल अहमद के रूप में हुई जो कि पुलवामा के काकापुरा इलाके का निवासी था और 2018 में जैश में शामिल हुआ था. हमले के बाद आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद ने खुद वीडियो जारी करके इसकी जिम्मेदारी ली थी.