नमिक पॉल पौराणिक धारावाहिकों में इस पर शर्त पर करेंगे काम

अभिनेता नमिक पॉल (Namik Paul) का कहना है कि टीवी पर वह 'महाभारत' (Mahabharat) और 'रामायण' (Ramayan) जैसे शो देखते बड़े हुए हैं

नमिक पॉल (Photo Credit- IANS)

मुंबई : अभिनेता नमिक पॉल (Namik Paul) का कहना है कि टीवी पर वह 'महाभारत' (Mahabharat) और 'रामायण' (Ramayan) जैसे शो देखते बड़े हुए हैं और अगर कोई हिंदू पौराणिक (Hindu Mythology) शो फिर से बनाया जाता हैं तो उसमें काम करना पसंद करेंगे लेकिन उनकी एक शर्त है.

अभिनेता इन दिनों 'कवच महाशिवरात्रि' (Kawach Mahashivratri ) में काम कर रहे हैं. यह पूछे जाने पर कि अगर कोई उन्हें पौराणिक शो करने का प्रस्ताव देता है तो क्या वह करेंगे.

यह भी पढ़ें : टीवी एक्ट्रेस अनुषा रेड्डी और भार्गवी की कार का भयावह एक्सीडेंट, जगह पर हुई मौत

एक्टर ने जवाब में कहा, "हां, मैं चुनौती लेने के लिए तैयार हूं लेकिन अगर वे मुझे जिम उपलब्ध कराते हैं, तब करूंगा ताकि मैं शेप में रह सकूं. आपको इस तरह के शोज में ढेर सारे शर्ट नहीं पहनने होते हैं इसलिए यह जरूरी है." नमिक 'एक दीवाना था' जैसे शो में काम कर चुके हैं.

Share Now

\