एक फैन ने कही ऐसी बात जिससे भड़क उठी अभिनेत्री सोनी सिंह
पॉपुलर टीवी एक्ट्रेस और एक्स बिग बॉस कंटेस्टेंट सोनी सिंह ने कहा की फेसबुक पर एक शख्स लगातार उनको अश्लील और भद्दे मैसेज भेज उनको ब्लैकमेल करने की धमकी दे रहा है.
हर गुजरते दिन के साथ महिलाओं को सोशल मीडिया पर ट्रोल करना आम बात होती जा रही है. महिला अभिनेत्रियों के साथ तो यह मामला सामान्य होता जा रहा है. सोशल मीडिया पर महिलाओं के साथ दुर्व्यवहार करना एक आम बात बन कर रह गई है. हाल ही में ऐसा ही कुछ पॉपुलर टीवी एक्ट्रेस और एक्स बिग बॉस कंटेस्टेंट सोनी सिंह के साथ हुआ. जानकारी के मुताबिक सोनी ने सोशल मीडिया पर अपने एक फैन से बात की थी लेकिन उसके बाद जो हुआ उससे सोनी सिंह की मुसीबतें बढ़ गई.
बॉलीवुड लाइफ से बात करते हुए सोनी सिंह ने कहा कि, "मार्टिन नाम के एक फैन ने उन्हें सोशल मीडिया पर अश्लील और भद्दे मेसेज भेजे और उन्हें ब्लैकमैल करने और लोगों के बीच उनको बदनाम करने की धमकियां भी दी."
सोनी ने कहा कि, "मार्टिन नाम के इस शख्स ने फेसबुक के जरिए मुझसे बात करने की कोशिश की थी जिसके बाद मैंने अपना फैन समझ उसके मैसेज का जवाब दिया और ऐसा करना मेरे लिए मुसीबत बन गया. मुझे लगा था कि यह मेरा फैन है और यही सोच कर मैंने उस से फेसबुक पर बातचीत की थी लेकिन कुछ दिन बाद मैंने महसूस किया कि उसके कमेंट्स अश्लील और भद्दे होते जा रहे हैं. मुझे शॉक उस वक्त लगा जब उसने कहा कि वह मेरे मुहं पर किस करना चाहता है जिसके बाद मैंने उसको ब्लॉक कर दिया."
सोनी ने कहा कि, "मेरे ब्लॉक करने के बाद उस आदमी ने दूसरे फर्जी अकाउंट से मुझे मैसेज करने शुरू कर दिए, मैं हर बार उसे ब्लॉक करती रही, उसने फिर मुझे इंस्टाग्राम पर मैसेज किया, मैंने वहां भी उसको ब्लॉक कर दिया. वह बार-बार मुझे कह रहा था कि मैं लोगों में रंग के आधार पर फर्क करती हूं. मुझे अंदाजा नहीं है कि वह ऐसा क्यों कर रहा है? उसकी क्या मंशा है? अगर वह अपनी इन हरकतों को बंद नहीं करता है तो मैं उसके खिलाफ फिर एक्शन लूंगी.
बता दें कि सोनी सिंह ने बहुत सारे मशहूर टीवी शोज में काम किया है. 'तुम्हारी दिशा', 'घर की लक्ष्मी बेटियां', 'मन की आवाज प्रतिज्ञा', 'सुमित संभाल लेगा' और 'नामकरण' में वह नजर आ चुकी हैं. इसके अलावा सोनी ने रियलिटी शो बिग बॉस के आंठवे सीजन में भी भाग लिया था.