महाभारत में अभिमन्यु का वध देख यूजर्स हुए बेचैन, बताया अब तक का सबसे महान योद्धा

हालिया टेलीकास्ट हुए एपिसोड में चक्रव्यूह में फंसे अभिमन्यु का वध देख यूजर्स बेचैन हो उठे. जिसके बाद सोशल मीडिया पर इस एपिसोड को लेकर जबरदस्त रिस्पांस देखने को मिल रहा है.

अभिमन्यु (Image Credit: Twitter)

लॉकडाउन (Lockdown) में टीवी पर 3 दशक पुराने शो रामायण (Ramayan) के साथ महाभारत (Mahabhrat) की भी वापसी हुई है. 1988 से लेकर 1990 तक टेलीकास्ट हुए इस शो को एक बार फिर दर्शकों का बेशुमार प्यार मिल रहा है. शो से जुड़े सभी किरदारों को लेकर एक बार फिर चर्चा हो चुकी हैं. शो का हर एपिसोड दर्शकों के जहन में अपनी एक अलग पहचान छोड़ रहा है. गजेंद्र चौहान, प्रवीण कुमार, अर्जुन समीर चित्रे और संजीव चित्रे जहां पांडव के रोल में नजर आए थे वहीं नितीश भारद्वाज श्रीकृष्ण के रोल में थे. जबकि मुकेश खन्ना भीष्म पितामह और पुनीत इस्सर दुर्योधन के किरदार में नजर आए थे.

महाभारत का हर एपिसोड आज खबरें बना रहा है. ऐसे में आज टेलीकास्ट हुए एपिसोड में चक्रव्यूह में फंसे अभिमन्यु का वध देख यूजर्स बेचैन हो उठे. जिसके बाद सोशल मीडिया पर इस एपिसोड को लेकर जबरदस्त रिस्पांस देखने को मिल रहा है. लोग अभिमन्यु को अब तक का सबसे योद्धा बता रहे हैं इसके साथ ही उसके साहस और हिम्मत को सलाम कर रहें हैं. इतना ही नहीं एपिसोड को सबसे इमोशनल एपिसोड भी माना जा रहा है. आइए देखते हैं क्या कह रहें है यूजर्स.

अभिमन्यु को बताया महान योद्धा 

एक यूजर ने अभिमन्यु के लड़ाई में उतरने की वजह बताई 

एक यूजर ने इस तरह की तारीफ़ 

तो वहीं एक यूजर ने कौरवों डरपोक बताया 

आपको बता दे कि एक तरफ जहां प्रसार भारती पर महाभारत खत्म होने जा रहा है वहीं कलर्स चैनल पर ये दोबारा देखा जा सकता है.

Share Now

\