Dance Deewane 3 के सेट पर पहुंची तीन लीजेंडरी एक्ट्रेस, माधुरी दीक्षित ने धमाकेदार वीडियोज शेयर कर दिखाई दीवानगी

डांस रियलिटी शो में अब गेस्ट बनकर बीते जमाने की 3 लेजेंडरी एक्ट्रेस पहुंची हैं. जिसके साथ माधुरी ने एक बाद एक कार 3 वीडियो शेयर किए हैं.

डांस दीवाने 3 (Image Credit: Twitter)

माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) इन दिनों डांस दीवाने 3 (Dance Deewane 3) में बतौर जज बनकर नजर आ रही हैं. हमेशा की तरह माधुरी के इस शो को काफी पसंद किया जा रहा है. डांस रियलिटी शो में अब गेस्ट बनकर बीते जमाने की 3 लेजेंडरी एक्ट्रेस पहुंची हैं. जिसके साथ माधुरी ने एक बाद एक कार 3 वीडियो शेयर किए हैं. माधुरी के इन वीडियोज पर दर्शक जमकर प्यार लुटा रहे हैं. दरअसल इस खास शो में इस बार वहीदा रहमान, हेलन और आशा पारेख बतौर चीफ गेस्ट बनकर पहुंची हैं. जिनके साथ माधुरी ने वीडियो शेयर किया है.

माधुरी दीक्षित ने सबसे पहले वहीदा रहमान के साथ पान खाएं सैया हमार गाने पर डांस किया दोनो की जुगलबंदी देखते बन रही थी. इस दौरन वहीदा जी हमेशा की तरह कमाल की खूबसूरत लग रही थी. यलो कलर की साड़ी में वहीदा जी का लुक देखते ही बन रहा था.

जिसके बाद माधुरी ने हेलन के फेमस गाने मुंगड़ा गाने पर परफॉर्म किया इस दौरान भी दोनों बेहद ही कमाल के लग रहे थे.

तो वहीं माधुरी ने आशा पारेख के फेमस गाने अच्छा तो हम चलते है पर वीडियो बनाया. इसमें भो दोनों को साथ देखना किसी ट्रीट आए काम नही है.

आपको बता दे कि माधुरी इस शो के पहले सीजन से इसके साथ जुड़ी हैं. उन्हें ये शो बेहद पसंद हैं. माधुरी के मुताबिक शो में आने वाले कंटेस्टेंट सचमुच काफी कमाल के हैं.

Share Now

\