KBC 13: नीरज चोपड़ा ने अमिताभ बच्चन की लगाई हरियाणवी क्लास, बिग बी से बुलवाया ये फेमस डायलॉग

प्रोमो में सबसे पहले अमिताभ बच्चन नीरज से अपने गाने मैं मेरी तन्हाई का हरियाणवी में ट्रांसलेट करने को कहते हैं. जिसके बाद नीरज इसकी कुछ लाइनों को हरियाणवी में सुनाते हैं.

केबीसी 13 (Image Credit: Instagram)

केबीसी 13 (KBC 13) में इस बार नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) और पीआर श्रीजेश हॉट सीट पर बैठे दिखाई देंगे. जाहिर है कि जब टोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympic) में देश का नाम रोशन करने वाले दो दमदार खिलाड़ी सामने होंगे तो नजारा अद्भुत होना है. जिसकी एक झलक अब दिखाई दे रही है. सोनी टीवी ने केबीसी 13 का नया प्रोमो सामने लाया है. जिसमें गोल्डन बॉय संग बिग बी की मस्ती देखते ही बन रही है. प्रोमो में सबसे पहले अमिताभ बच्चन नीरज से अपने गाने मैं मेरी तन्हाई का हरियाणवी में ट्रांसलेट करने को कहते हैं. जिसके बाद नीरज इसकी कुछ लाइनों को हरियाणवी में सुनाते हैं.

जिसके बाद प्रोमो में देखने को मिलता है कि नीरज और श्रीजेश अमिताभ बच्चन से रिक्वेस्ट करते हैं कि अपनी एक फिल्म का डायलॉग हरियाणवी में बोलकर दिखाए. जिसके बाद बिग बी  जंजीर फिल्म का डायलॉग हरियाणवी में बोलकर दिखाते हैं. जिसे सुनकर सभी तालियां बजाने लगते हैं.

वैसे आपको बता दे कि नीरज और श्रीजेश की जोड़ी गेम में 25 लाख के सवाल पर पहुंचती दिखाई दी. ऐसे में कहना गलत नहीं होगा कि खेल के मैदान पर दम दिखाने वाले नीरज और श्रीजेश हॉटसीट पर भी अपने ज्ञान का खूब प्रदर्शन कर रहें हैं.

Share Now

\