KBC 12: आज से शुरू होने जा रहा है अमिताभ बच्चन के शो कौन बनेगा करोड़पति का 12वां सीजन, नजर आएंगे ये बदलाव

आज से शुरू होने जा रहे KBC 12 में कई तरह के बदलाव देखने को मिलेंगे. जो अब से पहले शो में नहीं देखे गए थे. रिपोर्ट के मुताबिक इस बार के शो में लाइव ऑडियंस नहीं बैठाई जाएगी.

KBC 12: आज से शुरू होने जा रहा है अमिताभ बच्चन के शो कौन बनेगा करोड़पति का 12वां सीजन, नजर आएंगे ये बदलाव
अमिताभ बच्चन और केबीसी 12 सेट (Photo Credits: Twitter)

कोरोना वायरस से चल रही इस लड़ाई के बीच अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) अपने फैंस एंटरटेनमेंट का डोज देने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं. ऐसे में अब टीवी पर एक बार फिर शुरू होने जा रहा है अमिताभ बच्चन के शानदार शो कौन बनेगा करोड़पति (Kaun Banega Croreopati) का 12वां सीजन. आज से दर्शक एक बार फिर टीवी पर अमिताभ बच्चन को हॉट सीट पर बैठे हुए देख सकेंगे. दरअसल कोरोना वायरस से जंग जीतने के बाद महानायक ने KBC 12 की शूटिंग शुरू की. तो वहीं वायरस के खतरे को देखते हुए सेट पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गए. जिसके बीच शो की शूटिंग हो रही है.

आज से शुरू होने जा रहे KBC 12 में कई तरह के बदलाव देखने को मिलेंगे. जो अब से पहले शो में नहीं देखे गए थे. रिपोर्ट के मुताबिक इस बार के शो में लाइव ऑडियंस नहीं बैठाई जाएगी. इस बार ऑडियंस पोल वाली लाइफ लाइन को बदलकर वीडियो ए फ्रेंड कर दिया गया है.

तो वहीं इस फास्टेस्ट फिगर फर्स्ट खेलने वाले सभी कंटेस्टेंटस की संख्या घटाकर 8 कर दी गई. तो जबकि इन सभी को गेम शरू होने से पहले होटल में क्वांरटीन किया गया है. सोशल डिस्टेंसिंग को फॉलो करते हुए सिटिंग अरेंजमेंट की गई है.

आपको बता दे कि शो की शूटिंग के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग के साथ मास्क और सेनिटाईजर का भी इस्तेमाल किया जा रहा है. शो की टाइमिंग सोमवार से शुक्रवार रात 9 बजे रहेगी.


संबंधित खबरें

Sanam Teri Kasam: रि-रिलीज हुई 'सनम तेरी कसम' को अमिताभ बच्चन का मिला समर्थन, फैंस के बीच फिर जगा रोमांस का जादू

छुट्टी से लौटे Amitabh Bachchan बोले, 'एकांत का आनंद अब काम के आनंद में बदल गया'

Amitabh Bachchan: बिग बी अमिताभ बच्चन ने फैंस का जीता दिल, मुंबई में 'जलसा' बंगले के बाहर जमा हुए फैंस से की मुलाकात, देखें VIDEO

तलाक की खबरों के बीच साथ नजर आए अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या, अमिताभ बच्चन का हाथ थामे दिखी बहु

\