महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के शो केबीसी (KBC) के अगले सीजन की शुरुआत होने जा रही हैं. इसके रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 9 मई से शुरू हो चुकी है. जो 22 मई तक चलेगी. हर रात 9 बजे एक सवाल पूछा जाएगा. जिसका सही जवाब देने वाले इस शो में मौका पाने के और करीब आ सकते हैं. कौन बनेगा करोड़पति का ये 12 सीजन है. ऐसे में कई लोगों के पास एक बार फिर मौका मिल सकता है सही जवाब देकर अपनी किस्मत बदलने का. हालांकि इसमें मौका पाने की शुरुआत हो चुकी है. केबीसी रजिस्ट्रेशन के लिए अमिताभ बच्चन ने पहला सवाल कोरोना वायरस को लेकर पूछा है.
दरअसल पूरी दुनिया में कोरोना वायरस का ऐसा कहर फैला हुआ है. जिसके चलते अब तक हजारों लोगों की जान जा चुकी है. जबकि अर्थव्यवस्था का हाल बेहाल हो रखा है. ऐसे में KBC में कोरोना को लेकर जो सवाल किया गया उसका जवाब शायद ही किसी को ना मालूम हो. अमिताभ बच्चन ने कोरोना को लेकर जो सवाल किया था वो ये था कि
चीन में कहां सबसे पहले कोरोना वायरस रोग 2019 या कोविड 19 की पहचान हुई थी?
शेन्ज़ेन
वुहान
बीजिंग
शंघाई
#KBC12 registrations have started. Here is the 1st question which is open for you to answer till 10th May, 9 PM. To register, download the Sony LIV app or send in your answer via SMS. Watch the video for registration details. @SrBachchan @SonyLIV pic.twitter.com/EXDLiF8jOv
— sonytv (@SonyTV) May 9, 2020
केबीसी सीजन 12 के लिए खुद को रजिस्टर करने केंडिडेट को इन सवालों के सही जवाब एसएमएस या SonyLIV ऐप के माध्यम से देने होंगे.