KBC 11: पहले कर्मवीर एपिसोड में नजर आएंगी सिन्धुताई सपकाल, अमिताभ बच्चन ने पैर छूकर किया स्वागत, देखें वीडियो
अमिताभ बच्चन और सिंधुताई सपकाल (Photo Credits: Instagram)

अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के शो 'कौन बनेगा करोड़पति' (KBC) के नए सीजन की शुरुआत हो चुकी है. हमेशा की तरह इस बार भी ये शो दर्शकों को खूब पसंद आ रहा है. इस शुकवार इस शो के कर्मवीर स्पेशल एपिसोड का प्रसारण किया जाएगा. हर हफ्ते इस एपिसोड में कई समाजसेवकों को देखा जाएगा. सबसे पहले कर्मवीर एपिसोड में सिन्धुताई सपकाल (Sindhutai Sapkal) नजर आएंगी. इस एपिसोड का एक प्रोमो रिलीज किया गया है जिसमें बिग बी स्पेशल गेस्ट के पैर छूकर उनका वेलकम करते हुए नजर आ रहे हैं.

सिंधुताई सपकाल एक मराठी कार्यकर्ता है जो अनाथ बच्चों के लिए काम करती हैं. उन्होंने अपनी जिंदगी में कई मुश्किलों का सामना किया है. महज 10 साल की उम्र में उनकी शादी 30 साल के एक व्यक्ति के साथ कर दी गई थी. सिंधुताई सपकाल को लोग माई या मां कहकर ही बुलाते हैं क्योंकि उन्होंने अपनी पूरी जिंदगी में सिर्फ अनाथ बच्चों के लिए काम किया है. वह तकरीबन 1050 बच्चों को गोद ले चुकी हैं और उनका पालन-पोषण करती हैं.

यह भी पढ़ें:- KBC 11 के दूसरे एपिसोड में अमिताभ बच्चन ने PUBG से लेकर प्रियंका चोपड़ा की शादी पर पूछे ऐसे सवाल, चकरा गए कंटेस्टेंटस

सिंधुताई सपकाल को कई पुरस्कार मिल चुके हैं. इस सूची में राष्ट्रपति सम्मान, अहिल्याबाई पुरस्कार जैसे कई अवॉर्ड्स का नाम शुमार है. केबीसी के स्पेशल एपिसोड में वह अपनी जिंदगी से जुड़े कई किस्सों के बारे में बात करती हुई नजर आएंगी.