करण सिंह ग्रोवर की होगी छोटे पर्दे पर वापसी, 'कसौटी जिंदगी की 2' में निभाएंगे मिस्टर बजाज का किरदार
एकता कपूर (Ekta Kapoor) का टीवी शो 'कसौटी जिंदगी की 2' (Kasautii Zindagii Kay 2) दर्शकों को बेहद पसंद आ रहा है. अब जल्द ही शो में मिस्टर बजाज के किरदार की एंट्री होने वाली है.
एकता कपूर (Ekta Kapoor) का टीवी शो 'कसौटी जिंदगी की 2' (Kasautii Zindagii Kay 2) दर्शकों को बेहद पसंद आ रहा है. अब जल्द ही शो में मिस्टर बजाज के किरदार की एंट्री होने वाली है. पहले ऐसा बताया जा रहा था कि करण वाही (Karan Wahi) इस शो में मिस्टर बजाज का रोल निभा सकते हैं मगर कहानी में एक ट्विस्ट आ गया है. खबरों की माने तो करण वाही नहीं बल्कि इस किरदार के लिए शो के मेकर्स ने करण सिंह ग्रोवर (Karan Singh Grover) को अप्रोच किया है.
पिंकविला के सूत्रों के मुताबिक, "एकता कपूर ने करण सिंह ग्रोवर को मिस्टर बजाज के रोल के लिए अप्रोच किया है. अभी कॉन्ट्रैक्ट साइनिंग की प्रोसेस चल रही है. जल्द ही वह शो का हिस्सा बन सकते हैं. 17 मई से शूटिंग भी शुरू हो सकती है." करण काफी समय से छोटे पर्दे पर नजर नहीं आए हैं. अगर वह ये शो साइन करते हैं तो तकरीबन 6 साल बाद उनकी छोटे पर्दे पर वापसी होगी.
आपको बता दें कि करण सिंह ग्रोवर ने कई मशहूर टीवी शोज में अभिनय किया है. इस सूची में 'दिल मिल गए' और 'कुबूल है' जैसे टीवी सीरियल्स का नाम शुमार है. टीवी शोज के अलावा वह कई बॉलीवुड फिल्मों में भी नजर आ चुके हैं. उन्होंने 'हेट स्टोरी 3' और 'अलोन' जैसी फिल्मों में अहम किरदार निभाए हैं. अब देखना होगा कि अगर वह मिस्टर बजाज का किरदार निभाते हैं तो फैन्स को उनका अंदाज पसंद आता है कि नहीं. 'कसौटी जिंदगी की ' के पहले सीजन में ये रोल रौनित रॉय ने निभाया था.