आज होगी कपिल शर्मा की शादी, ऐसे देख सकेंगे Live
कपिल शर्मा (Kapil Sharma) और गिन्नी चतरथ (Ginni Chatrath) आज सात जन्मों के पवित्र बंधन में बंधने जा रहे हैं. शादी की तैयारियां जोरों शोरों से चल रही हैं और सारे मेहमान भी शादी में शामिल होने के लिए पंजाब पहुंच गए हैं
कपिल शर्मा (Kapil Sharma) और गिन्नी चतरथ (Ginni Chatrath) आज सात जन्मों के पवित्र बंधन में बंधने जा रहे हैं. शादी की तैयारियां जोरों शोरों से चल रही हैं और सारे मेहमान भी शादी में शामिल होने के लिए पंजाब पहुंच गए हैं. शादी से पहले के फंक्शन की तस्वीरें सोशल मीडिया छाई हुई है. सुमोना चक्रवर्ती, राजीव ठाकुर, कृष्णा अभिषेक और ऋचा शर्मा जैसे मेहमान कपिल की शादी में शरीक होने के लिए अमृतसर पहुंच चुके हैं. साथ ही कपिल के शो की टीम भी शादी में रौनक लगाने के लिए उनके घर पहुंच चुकी हैं.
खबरों की माने तो कपिल शर्मा हिंदू और सिख रीति-रिवाजों से शादी करेंगे. आज कपिल और गिन्नी की हिंदू रीति-रिवाजों के अनुसार शादी होगी और कल यानि 13 दिसंबर को दोनों सिख रीति-रिवाजों से शादी करेंगे. जालंधर में दोनों की शादी के कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा.
यह भी पढ़ें:- कपिल शर्मा की शादी पर सुनील ग्रोवर ने तोड़ी चुप्पी, कहा...
कपिल के फैन्स उनकी शादी का सीधा प्रसारण देख सकेंगे. बताया जा रहा है कि शादी को यू-ट्यूब और इंस्टाग्राम पर Live दिखाया जाएगा. अमृतसर में 14 दिसंबर को कपिल और गिन्नी की शादी का रिसेप्शन रखा जाएगा. इस समारोह में परिवार के सदस्य और करीबी मित्र शामिल होंगे. 24 दिसंबर को मुंबई में भी एक ग्रैंड रिसेप्शन का आयोजन किया जाएगा. इस फंक्शन में फिल्म और टीवी इंडस्ट्री के स्टार्स शामिल होंगे.