संबंध सुधारने के लिए टेलीविजन स्टार कपल ने लिया थेरेपी का सहारा

रियलिटी टेलीविजन स्टार क्लोई कर्दाशियां (34) और ट्रिस्टन थॉम्पसन (27) अपने रिश्ते को सुधारने का प्रयास कर रहे हैं। इसके लिए यह जोड़ा कपल थेरेपी का सहारा ले रहा है.

संबंध सुधारने के लिए टेलीविजन स्टार कपल ने लिया थेरेपी का सहारा
टेलीविजन स्टार क्लोई कर्दाशियां और ट्रिस्टन थॉम्पसन (photo credit- Instagram)

लॉस एंजेलिस, रियलिटी टेलीविजन स्टार क्लोई कर्दाशियां (34) और ट्रिस्टन थॉम्पसन (27) अपने रिश्ते को सुधारने का प्रयास कर रहे हैं। इसके लिए यह जोड़ा कपल थेरेपी का सहारा ले रहा है.

वेबसाइट 'ईटीऑनलाइन डॉट कॉम' के अनुसार, ट्रिस्टर द्वारा कथित तौर पर क्लोई को धोखा देने के बाद दोनों का रिश्ता काफी उथल-पुथल भरे दौर से गुजर रहा है. यहां तक कि अप्रैल में उनकी बेटी के जन्म के बाद रिश्ते और खराब हुए हैं लेकिन दोनों संबंधों को सुधारने की कोशिश कर रहे हैं.

कर्दाशियां परिवार की एक मित्र लीसा स्टैनली ने सेलिब्रिटी होस्ट जोए मार्शल से कहा कि क्लोई और ट्रिस्टन अपने संबंध सुधारने के लिए प्रतिबद्ध हैं.

दोनों की एक तीन माह की बेटी ट्र है.

उन्होंने कहा, "क्लोई मूर्ख नहीं बनना चाहती . वह एक बार पूर्व पति लैमर ओडम के हाथों मूर्ख बन चुकी हैं और वह अब दोबारा ऐसा नहीं चाहती."


संबंधित खबरें

Parth Samthaan CID 2 Exit: 'सीआईडी 2' में ACP आयुष्मान बने पार्थ समथान ने शो से किया किनारा, बोले- 'अब दूसरे प्रोजेक्ट्स में बिजी हूं'

Gautami Kapoor Wanted to Gift Sex Toy To Daughter: गौतमी कपूर ने 16वें बर्थडे पर बेटी सिया को सेक्स टॉय गिफ्ट करने की जताई इच्छा, ‘एक्सपेरिमेंट क्यों नहीं?’

Avneet Kaur Bold Look: डीप नेक कटआउट ड्रेस में अवनीत कौर ने ढाया कहर, डिजिटल कैमरे से क्लिक की हॉट तस्वीरें (View Pics)

गोवा ट्रिप से Avneet Kaur की बोल्ड तस्वीरें वायरल, ग्रीन क्रॉप टॉप और मिनी स्कर्ट में दिखा किलर लुक(View Pics)

\