जय भानुशाली और माही विज के घर आई नन्ही परी, एक्टर ने सोशल मीडिया पर शेयर की तस्वीर

जय भानुशाली की पत्नी व अभिनेत्री माही विज ने एक बेटी को जन्म दिया है. ये दंपति पहले से ही गोद लिए गए दो बच्चों के अभिभावक हैं. जय ने बुधवार को इंस्टाग्राम पर अपनी बच्ची के पैरों को चूमते हुए अपनी एक तस्वीर साझा की. वहीं माही ने भी इंस्टाग्राम पर अपने फॉलोवर्स को खुशखबरी देते हुए शुक्रिया कहा.

जय भानुशाली और माही विज (Photo Credits: Instagram)

मुंबई : अभिनेता व मेजबान जय भानुशाली (Jay Bhanushali) की पत्नी व अभिनेत्री माही विज (Mahhi Vij ) ने एक बेटी को जन्म दिया है. ये दंपति पहले से ही गोद लिए गए दो बच्चों के अभिभावक हैं. जय ने बुधवार को इंस्टाग्राम पर अपनी बच्ची के पैरों को चूमते हुए अपनी एक तस्वीर साझा की.

जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा है, "भविष्य अभी आया है, खेलने के लिए एक ब्रांड न्यू बच्चा. हाथों की दस नन्हीं उंगलियां, नन्हे पैरों की दस उंगलियां, मां की तरह आंखें और डैडी की तरह नाक है. माता-पिता के तौर पर हमें चुनने के लिए शुक्रिया राजकुमारी."

यह भी पढ़ें : एक्टर और टीवी होस्ट जय भानुशाली ने अपने स्ट्रगल के दिनों को किया याद

वहीं माही ने भी इंस्टाग्राम पर अपने फॉलोवर्स को खुशखबरी देते हुए लिखा है, "हमारी बेटी हुई है. हर चीज के लिए आपका शुक्रिया ईश्वर, खास कर इसके लिए विशेष शुक्रिया. हम धन्य महसूस कर रहे हैं. मेरी सबसे अच्छी दोस्त यहां है, मेरी जिंदगी बदल दी."

Share Now

\