Indian Idol 12 में सिंगर सवाई भट्ट को जानबूझ कर दिखाया गया गरीब? पुरानी तस्वीरें सामने आने के बाद मेकर्स पर उठे सवाल

इस सीजन में जिस कंटेस्टेंट का सबसे ज्यादा हल्ला हो रहा है वो हैं सवाई भट्ट (Sawai Bhatt). शो में उनकी गायकी को काफी पसंद किया जा रहा है. उनकी आवाज दर्शकों के सिर चढ़कर बोल रही है.

सवाई भट्ट (Image Credit: Twitter)

सोनी टीवी का रियलिटी शो इंडियन आइडल (Indian Idol) हमेशा ही चर्चा में छाया रहता है. ऐसा ही कुछ इस बार के सीजन के साथ भी देखने को मिल रहा है. शो के तमाम सिंगर्स को लोग बेहद प्यार कर रहे हैं. लेकिन इस सीजन में जिस कंटेस्टेंट का सबसे ज्यादा हल्ला हो रहा है वो हैं सवाई भट्ट (Sawai Bhatt). शो में उनकी गायकी को काफी पसंद किया जा रहा है. उनकी आवाज दर्शकों के सिर चढ़कर बोल रही है. वेल ये तो हुई शो में उनकी परफॉरमेंस लेकर बातें. लेकिन इसके साथ उनकी पर्सनल लाइफ भी काफी चर्चा में रहती हैं. शो में उन्हें एक गरीब परिवार से दिखाया गया है. जो कड़े संघर्ष के बाद इस मुकाम तक पहुंचा है.

लेकिन शो में उनकी यही पहचान अब मेकर्स के लिए नुकसान बन गई है. क्योंकि जिस शो में उनकी जिंदगी गरीब और संघर्ष से भरी बताई जा रही थी वही अब सवालों के कटघरे में आ खड़ी हो गई है. इंटरनेट पर सवाई भट्ट की कई तस्वीरें वायरल हो रही है. जिसके साथ ये दावा किया जा रहा है कि सवाई को जितना गरीब बताया गया है वो इतने भी गरीब नहीं हैं.

सोशल मीडिया पर वायरल हो रही तस्वीरों में सवाई एक कॉन्सर्ट में नजर आ रहे हैं. यूजर्स इन तस्वीरों के साथ दावा कर रहें हैं कि वो सवाई की आर्थिक स्थिति शो में जैसी दिखाई गई है वैसी नहीं है. इसी कारण मेकर्स को भी लोग आड़े हाथ ले रहे हैं.

Share Now

\