Indian Idol 12: नेहा कक्कड़ ने कंटेस्टेंट का दुख सुनने के बाद किया 1 लाख रुपए की मदद का ऐलान किया, विशाल ददलानी भी आए सामने

शहजाद की इस मजबूरी को सुनने के बाद नेहा मदद करने के आगे आती हैं उनके परिवार को 1 लाख रुपए मदद करती हैं. जबकि वहीं विशाल शहजाद के लिए बेहतर गुरु ढूढने की बात कहते हैं.

इंडियन आइडल 12 (Image Credit: Instagram)

सोनी टीवी के फेमस शो इंडियन आइडल (Indian Idol) के नए सीजन की शुरुआत होने जा रही है. ऐसे में मेकर्स ने नया प्रोमो में सामने लाया है. जो अब लोगों के बीच छाया हुआ है. क्योंकि इस प्रोमो में एक ऐसे कंटेस्टेंट का दर्द दिखाया गया है जिसे देखने के बाद नेहा कक्कड़ (Neha Kakkar) ने 1 लाख रुपए की मदद करने का ऐलान कर दिया. दरअसल इस बार के इंडियन आइडल में शहजाद अली नाम एक शख्स जयपुर से शो में पहुंचा है. जिसकी दमदार आवाज ने शो के जज नेहा कक्कड़ और विशाल ददलानी का दिल जीत लिया. लेकिन उससे भी ज्यादा उनके दिल को छुआ इस कंटेस्टेंट कहानी ने.

शो के प्रोमो में शहजाद अपने बारे में बताते हुए कहते हैं कि वो जयपुर में टेलर का काम करते हैं. उनकी मां का देहांत हो चुका है जबकि उनकी नानी ने उनका लालन पालन किया है. उनकी आर्थिक स्थिति काफी कमजोर है. जयपुर से मुंबई आने के लिए उनकी नानी को 5 हजार रुपए का लोन लेना पड़ा था. इस बात को जानकर नेहा और विशाल दोनों ही हैरान रह जाते हैं.

शहजाद की इस मजबूरी को सुनने के बाद नेहा मदद करने के आगे आती हैं उनके परिवार को 1 लाख रुपए मदद करती हैं. जबकि वहीं विशाल शहजाद के लिए बेहतर गुरु ढूढने की बात कहते हैं. जाहिर है बेहतर गुरु से सिंगिंग सीख शहजाद अपना भविष्य संवार सकते हैं.

वैसे इंडियन आइडल की शुरुआत 28 नवंबर से होने जा रही है. इस बार जज के तौर नेहा कक्कड़, विशाल ददलानी और हिमेश रेशमिया दिखाई देने जा रही हैं.

Share Now

\