पत्नी गौरी संग 'जानू मेरी जान' पर हितेन तेजवानी ने लगाएं ठुमके, देखें VIDEO

इन दिनों हितेन और गौरी का एक वीडियो  सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में इन दोनों को अमिताभ बच्चन और परवीन बॉबी  के गाने 'जानू मेरी जान' पर थिरकते हुए देखा जा सकता है

पत्नी गौरी संग 'जानू मेरी जान' पर हितेन तेजवानी ने लगाएं ठुमके, देखें VIDEO
हितेन तेजवानी और गौरी प्रधान ने एक साथ लगाएं ठुमके (Photo Credits : Instagram)

'बिग बॉस -11' के कंटेस्टेंट हितेन तेजवानी और उनकी पत्नी गौरी प्रधान तेजवानी की केमिस्ट्री के बारे में सब जानते हैं. डेली सोप 'कुटुंब' में इन दोनों की जोड़ी को दर्शकों ने बेहद पसंद किया था. इन दिनों हितेन और गौरी का एक वीडियो  सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में इन दोनों को अमिताभ बच्चन और परवीन बॉबी  के गाने 'जानू मेरी जान' पर थिरकते हुए देखा जा सकता है. दरअसल, एक शादी के लिए ये दोनों अमेरिका गए हैं और वहां संगीत सेरेमनी में इन दोनों ने यह डांस किया.

हितेन ने खुद इस वीडियो को अपने इन्स्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है. उन्होंने लिखा कि, "हम नाचे, हम हंसे, हमने मजा किया और हमने जश्न मनाया. इसी को जिंदगी कहते है."

बता दें कि जब हितेन बिग बॉस के घर के अंदर थे, तब भी गौरी उनसे घर में मिलनी आई थी. वर्क फ्रंट की बात करें तो हितेन को जल्द ही फिल्म 'कलंक' में देखा जाएगा. इस फिल्म में संजय दत्त, आलिया भट्ट, माधुरी दीक्षित, आदित्य रॉय कपूर, वरुण धवन और सोनाक्षी सिन्हा जैसे सितारें मुख्य भूमिका में हैं. अभिषेक वर्मन 'कलंक' का निर्दशन कर रहे हैं और करण  जौहर इस फिल्म के निर्माता हैं. यह फिल्म 19 अप्रैल, 2019 को रिलीज होगी. हितेन इससे पहले भी 'जॉगर्स पार्क', 'कृष्णा कॉटेज', 'अनवर', 'थोड़ा लुत्फ थोड़ा इश्क', 'लव गेम्स' और 'शोरगुल' जैसी फिल्मों में नजर आ चुके हैं.


संबंधित खबरें

Upcoming Movies And Web Series: इस हफ्ते OTT और थिएटर में कौन-कौन सी फिल्में और सीरीज रीलीज होंगी? यहां देखें पूरी लिस्ट

पारस अरोरा और निहारिका रॉय इस सुपरनैचुरल शो में एक साथ लीड रोल में आएंगे नज़र, क्या दर्शकों को पसंद आएंगी इनकी जोड़ी?

Dheeraj Kumar Dies: नहीं रहे मशहूर एक्टर-निर्देशक धीरज कुमार, 80 साल की उम्र में मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में निधन

San Rachel Dies by Suicide: पुडुचेरी में मशहूर मॉडल सैन रेचल ने की आत्महत्या, सुसाइड नोट बरामद, पुलिस जांच में जुटी

\