Himesh Reshammiya: हिमेश रेशमिया रियलिटी शो के प्रतिभागियों को देंगे बॉलीवुड में काम का मौका

संगीतकार व गायक हिमेश रेशमिया ने एक सिंगिंग-बेस्ड रियलिटी शो के दो प्रतिभागियों को बॉलीवुड की एक फिल्म में गाने का मौका दिया है. अपने सह-प्रतिभागी आर्यनंदा बाबू के साथ रनिता बनर्जी को 'राधा कैसे न जले' गाते हुए सुनने के बाद हिमेश इन्हें फिल्म के लिए गाना रिकॉर्ड करने का मौका देने से खुद को रोक न सके.

हिमेश रेशमिया (Image Credit: Instagram)

Himesh Reshammiya: संगीतकार व गायक हिमेश रेशमिया ने एक सिंगिंग-बेस्ड रियलिटी शो के दो प्रतिभागियों को बॉलीवुड की एक फिल्म में गाने का मौका दिया है. अपने सह-प्रतिभागी आर्यनंदा बाबू के साथ रनिता बनर्जी को 'राधा कैसे न जले' गाते हुए सुनने के बाद हिमेश इन्हें फिल्म के लिए गाना रिकॉर्ड करने का मौका देने से खुद को रोक न सके.

हिमेश फिलहाल फिल्मकार राजकुमार संतोषी (Rajkumar Santoshi) की अगली फिल्म के लिए म्यूजिक कम्पोज कर रहे हैं. इस फिल्म के एक गाने में उन्होंने इन प्रतिभागियों को गाने का मौका दिया है.

ये भी पढ़ें: लता मंगेशकर ने ‘कॉपी’ न करने की दी थी सलाह, अब हिमेश और रानू मंडल का आया ये जवाब

जी टीवी के शो 'सा रे गा मा पा लिल चैंप्स' में जज बने हिमेश ने इनसे कहा, "फिल्म में इस गाने के तीन संस्करण हैं, इनमें से एक डुएट है और एक सोलो है. तीसरे संस्करण को मैं आप दोनों से गवाना चाहता हूं और इसे आप पर ही पिक्च राइज्ड किया जाएगा. मुझे यकीन है कि आप लोग इस पर अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन देंगे."

Share Now

\