Gaurav Chopraa Welcomes Baby Boy: मां-पिता के निधन के बाद एक्टर गौरव चोपड़ा के घर आया नन्हा मेहमान
गौरव चोपड़ा ने पिछले महीने की 19 और 29 तारीख को पहले मां और फिर अपने पिता को खो दिया. दोनों कोरोना वायरस के चलते अस्पताल में एडमिट थे.
टीवी एक्टर गौरव चोपड़ा (Gaurav Chopraa) पर पिछले कई दिनों से मानों मुसीबतों का पहाड़ टूट पड़ा था. कोरोना वायरस के चलते अस्पताल भर्ती गौरव चोपड़ा के माता-पिता का निधन हो गया था जिसके बाद से गौरव का काफी टूट से गए थे लेकिन अब एक्टर के घर किलकारीयां गूंजी है. दरअसल गौरव चोपड़ा की पत्नी हितिशा ने बेटे को जन्म दिया है. इस बात की जानकारी खुद एक्टर ने अपने इंस्टाग्राम के जरिये सभी को दी है. गौरव की वाइफ हितिशा ने बंगलौर के एक प्राइवेट नर्सिंग होम में बेटे का जन्म दिया है.
आपको बता कि गौरव चोपड़ा ने पिछले महीने की 19 और 29 तारीख को पहले मां और फिर अपने पिता को खो दिया. दोनों कोरोना वायरस के चलते अस्पताल में एडमिट थे. इनके निधन के चलते गौरव काफी अपसेट थे. जिसके बाद गौरव अब गौरव की पत्नी हितिशा ने 14 सितंबर को बेटे को जन्म दिया है. एक महीने के भीतर अपने घर में दुख और खुशी के इन पलों को देखने के बाद गौरव खुद को काफी धन्य समझ रहें हैं.
गौरव चोपड़ा ने टाइम्स ऑफ़ इंडिया से खास बात करते हुए कहा कि मैं पिछले कुछ दिनों से बेंगलुरु में था.वैसे तो बेबी कुछ दिनों बाद पैदा होना था, लेकिन हितिशा की डिलिवरी आज हो गई. मां और बेटे दोनों ठीक है. मुझे लगता है कि जिंदगी का चक्र ऐसे ही चलता है. यही उसकी सीख है.'