Naagin 5: एकता कपूर ने अपने सुपरहिट शो नागिन 5 की नई इच्छाधारी नागिन से सबको करवाया रूबरू

एकता कपूर का बहुचर्चित शो नागिन 5 के प्रीमियर एपिसोड के टेलीकास्ट के बाद एक शानदार शुरुआत मिली है. इसका प्रीमियर एपिसोड टेलीकास्ट होते ही चैनल पर नंबर 1 शो बन गया. हिना खान की दमदार एक्टिंग की उनके प्रशंसको ने सराहना की.हिना खान ने शो से एग्जिट ली हैं वहीं हिना के जगह पर टीवी एक्ट्रेस सुरभि चंदना ने शूटिंग शुरू कर दी हैं.

सुरभि चंदना और एकता कपूर (Photo Credits: Instagram)

एकता कपूर का बहुचर्चित शो नागिन 5 (Naagin 5) के प्रीमियर एपिसोड के टेलीकास्ट के बाद एक शानदार शुरुआत मिली है. इसका प्रीमियर एपिसोड टेलीकास्ट होते ही चैनल पर नंबर 1 शो बन गया. हिना खान की दमदार एक्टिंग की उनके प्रशंसको ने सराहना की. लेकिन अब हिना खान ने शो से एग्जिट ली हैं वहीं हिना के जगह पर टीवी एक्ट्रेस सुरभि चंदना (Surbhi Chandna) ने शूटिंग शुरू कर दी हैं. वहीं शो कि निर्माता एकता कपूर (Ekta Kapoor) ने नए नागिन का लुक रिविल किया हैं.

एकता कपूर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर 'नागिन 5' शो की नागिन यानी सुरभि चंदना की फोटो शेयर कर इच्छाधारी नागिन का खुलासा किया. एकता ने फोटो शेयर कर कैप्शन में लिखा,"नए नागिन का खुलासा ... पुनर्जन्म.. आ रही है अपने प्‍यार और बदले के लिए!." यह भी पढ़े: नागिन 5 से हिना खान का फर्स्ट लुक आया सामने, प्रोमो हुआ रिलीज

बता दें कि इस बार नागिन 5 अपने पिछले चारों सीजन के मुकाबले बड़ा और शानदार होने वाला है. नागिन 5 में दर्शकों को नाग और नागिन की प्रेम कहानी देखने को मिलेगी. इस शो में होने वाली नई एंट्रीज जैसे सुरभि चंदना, मोहित सहगल और शरद मल्‍होत्रा को पेश किया गया था

Share Now

\