Ekta Kapoor की Alt Balaji के सोशल मीडिया को मैनेज करने वाली एजेंसी ने बयान जारी कर मांगी माफी
शहनाज गिल और ऑल्ट बालाजी (Photo Credits: Twitter)

शहनाज गिल को लेकर आपत्तिजनक मीम को लाइक करने के मामले में एकता कपूर की ऑल्ट बालाजी के सोशल मीडिया को मैनेज करने वाली एजेंसी ऑटम ग्रे ने माफी मांगते हुए इस गलती की सारी जिम्मेदारी ली है. एजेंसी ने कहा कि शहनाज से जुड़े मीम को लाइक करना उनकी गलती है और इसके लिए वो खुद को जिम्मेदार ठहराते हैं.

इसी के साथ एजेंसी ने कहा कि इस मामले में ऑल्ट बालाजी को नहीं बल्कि उन्हें दोषी ठहराया है और उनका इरादा किसी की भी तकलीफ पहुंचाना नहीं था. एजेंसी ने आश्वासन दिया कि इस गलती के लिए उन्होंने सख्ती से एक्शन लिया ताकि भविष्य में ऐसी चीजें दोबारा न हो.

एक्ट्रेस शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) और बिग बॉस 13 विनर सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) के दोस्ती उनके फैंस द्वारा भी काफी पसंद की जाती है. शो में भी इन्होंने अपनी बॉन्डिंग से दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया और अक्सर इनके रिलेशनशिप को लेकर खबरें भी मीडिया में पढ़ने को मिलती हैं. सिद्धार्थ जल्द ही ऑल्ट बालाजी के शो 'ब्रोकन बट ब्यूटीफुल 3' में एक्ट्रेस सोनिया राठी संग रोमांस करते नजर आएंगे. इसे लेकर सोशल मीडिया पर कुछ लोग शहनाज को ये कहकर ट्रोल कर रहे हैं कि शो में सिद्धार्थ और सोनिया की नजदीकियों से शहनाज को जलन होगी.

इसे लेकर ट्रोलर्स ने शहनाज पर एक अभद्र मीम (Meme) भी बना दिया जिसे ऑल्ट बालाजी (Alt Balaji) ने जाने-अनजाने में लाइक कर दिया. अब इस बात को लेकर शहनाज के फैंस सोशल मीडिया पर भड़क उठे हैं. लोगों का कहना है कि ऑल्ट बालाजी जैसी प्रतिष्ठित ओटीटी प्लेटफॉर्म को इस तरह से आपत्तिजनक मीम को लाइक करके उसका समर्थन नहीं करना चाहिए था.

इस बात से नाराज फैंस ने ट्विटर पर हैशटैग #ShameOnAltBalaji ट्रेंड करवाकर इसके खिलाफ अपनी नाराजगी जताई है. फैंस ने ऑल्ट बालाजी द्वारा लाइक किये गए ट्वीट का स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए उसे फटकार लगाईं है और उससे माफी की मांग की है.

लोगों ने कहा कि इस तरह से किसी भी व्यक्ति के खिलाफ किये गए अभद्र मीम को लाइक करना बेहद अपमानजनक और निंदनीय है. इस बात को लेकर लोग गूगल प्लेस्टोर पर 'ऑल्ट बालाजी' की रेटिंग्स भी कम कर रहे हैं और इसके खिलाफ अपना क्रोध प्रकट कर रहे हैं.