शो एक महानायक- डॉ बीआर अंबेडकर के एक्टर जगन्नाथ निवंगुणे पाए गए कोरोना पॉजिटिव, शूटिंग रुकी

रिपोर्ट के मुताबिक महानायक शो के एक्टर जगन्नाथ निवंगुणे कोरोना वायरस पॉजिटिव पाए गए हैं. जिसके चलते अब शो की शूटिंग को रोक दिया गया.

जगन्नाथ निवंगुणे (Image Credit: Instagram)

कोरोना वायरस के चलते फिल्मों और टीवी शोज की शूटिंग रुकी हुई थी. लेकिन महाराष्ट्र सरकार (Maharashtra Goverment) ने टीवी और फिल्मों की शूटिंग को हरी झंडी दे दी है. ऐसे में नियम और कायदों को फॉलो करते हुए कई टीवी शो की शूटिंग शुरू हो चुकी है. पिछले कुछ दिनों में कई टीवी शोज के सेट से तस्वीरें सामने आई कि वहां किस तरह सुरक्षा को मद्देनजर रखते हुए शूटिंग की जा रही है. लेकिन इन सभी नियम और कायदों के बावजूद कोरोना के मामले टीवी शो के सेट पर भी देखने को मिले है. टीवी शो मेरे साईं के सदस्य के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने की खबर सामने आई ही थी कि अब शो एक महानायक- डॉ बीआर अंबेडकर के सेट पर कोरोना का मामला सामने आया है.

रिपोर्ट के मुताबिक महानायक शो के एक्टर जगन्नाथ निवंगुणे (Jagannath Nivangune) कोरोना वायरस पॉजिटिव पाए गए हैं. जिसके चलते अब शो की शूटिंग को रोक दिया गया. हालांकि शो की शूटिंग अभी 3 दिनों के लिए ही रोका गया है. एक्टर जगन्नाथ निवंगुणे शो में डॉ बीआर अंबेडकर के पिता का रोल निभाते हैं.

फिलहाल शो की शूटिंग रोक दी गई और उनके संपर्क में आए लोगों के भी उपचार की व्यवस्था की जा रही हैं. पूरे सेट को से सैनिटाइज किया जा रहा है. 3 दिन के बंद के बाद एक बार फिर शो की शूटिंग शुरू हो सकती हैं.

Share Now

\