Ramayan: दूरदर्शन पर आज सुबह रामायण का 'युद्ध कांड' यानी रावन वध एपिसोड (Ravan Wadh Episode) टेलीकास्ट किया गया. इस एपिसोड के अंत के साथ ही रामायण के महत्वपूर्ण भाग का अंत हो गया. अब दूरदर्शन चैनल ने घोषणा करते हुए बताया कि कल यानी 19 अप्रैल से इस शो का एक नया चैप्टर शुरू होगा. बताया गया कि 19 अप्रैल, रविवार से टीवी पर उत्तर रामायण (Uttar Ramayan) का प्रसारण शुरू किया जाएगा.
दूरदर्शन टीवी चैनल ने आज ट्विटर पर इस बात की जानकारी देते हुए लिखा, "देखिए उत्तर रामायण रविवार रात 9 बजे से सिर्फ दूरदर्शन चैनल पर." इस खबर ने रामायण के हर उस दर्शक को बड़ी राहत पहुंचाई है जो इस बात को लेकर चिंतित था कि रावन वध के बाद दूरदर्शन पर रामायण का अंत कर दिया जाएगा.
Watch #UttarRamayan from Sunday at 9 pm only on @DDNational pic.twitter.com/ltdm3yzvh9
— Doordarshan National (@DDNational) April 17, 2020
अब दर्शक यहां लव-कुश की कहानी देख पाएंगे. इस शो में सीता और श्री राम का मुख्य किरदार निभाने वाले दीपिका चिखलिया (Dipika Chikhlia) और अरुण गोविल (Arun Govil) की भी दर्शकों के बीच अब पहले जैसी ही काफी फैन फॉलोविंग देखी जा रही है.
यकीनन इस शो ने लॉकडाउन के दौरान परिवार के सदस्यों को एक जुट करके उन पुराने दिनों को तरोताजा कर दिया जब लोग एक साथ बैठकर इस पवित्र गाथा का आनंद लेते थे.