टीवी शो 'तारक मेहता...' में दयाबेन का किरदार निभा सकती हैं Divyanka Tripathi? सामने आई बड़ी जानकारी

टीवी शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में दयाबेन की वापसी को लेकर काफी अटकलें लगाईं जा रही हैं. फैंस दयाबेन को वापस शो में देखने के बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं लेकिन दिशा वकानी के शो में लौटने के कोई संकेत नहीं दिख रहे.

दिव्यांका त्रिपाठी और दिशा वकानी (Photo Credits: Instagram)

टीवी शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) में दयाबेन (Dayaben) की वापसी को लेकर काफी अटकलें लगाईं जा रही हैं. फैंस दयाबेन को वापस शो में देखने के बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं लेकिन दिशा वकानी (Disha Vakani) के शो में लौटने के कोई संकेत नहीं दिख रहे. अब लेटेस्ट मीडिया रिपोर्ट्स की मानें इसके मेकर्स ने दयाबेन की जगह भरने के लिए टीवी एक्ट्रेस दिव्यांका त्रिपाठी (Divyanka Tripathi) को अप्रोच किया है.

एकता कपूर के शो 'ये है मोहब्बतें' से लोगों का दिल जीतने वाली दिव्यांका त्रिपाठी को शो में दयाबेन के रूप में देखा जा सकता है. कोईमोई डॉट कॉम की रिपोर्ट के अनुसार, दिव्यांका त्रिपाठी ने अपने करियर में 'क्या हुआ तेरा वादा', 'आज की हाउसवाइफ है...सब जानती है', 'पुनर विवाह', 'कुछ तो लोग कहेंगे' और 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' जैसे शोज को ठुकरा चुकी हैं.

रिपोर्ट में ये भी कहा गया कि कई साल पहले दिशा वकानी के दयाबेन के किरदार को पहले दिव्यांका को ऑफर किया गया था. लेकिन उनके मना करने के बाद उसे दिशा को दिया गया. हालांकि अब दिव्यांका शो के मेकर्स के इस ऑफर को स्वीकार करेंगी या नहीं इस विषय पर किसी तरह की प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है.

मीडिया रिपोर्ट्स में ये भी दावा किया जा रहा है कि दिव्यांका जो इन दिनों रोहित शेट्टी के स्टंट बेस्ड रियलिटी शो 'खतरों के खिलाड़ी 11' में नजर आ रही हैं, उन्हें शो से एविक्ट किया जा सकता है. ऐसे में वो 'तारक मेहता' शो के ऑफर पर भी विचार कर सकती हैं.

Share Now

\