टीवी शो 'Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah' क्विट करने की प्लानिंग में हैं जेठालाल उर्फ Dilip Joshi?
टीवी शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' के फैंस के लिए ये खबर थोड़ी चिंताजनक साबित हो सकती है. पिछले 13 वर्षों से शो से जुड़े लीड एक्टर दिलीप जोशी इस शो को छोड़ने को लेकर हाल ही में एक ऐसा बयान दिया है जिसने सभी का ध्यान आकर्षित करना शुरू कर दिया है.
Dilip Joshi to Quit Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: टीवी शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' के फैंस के लिए ये खबर थोड़ी चिंताजनक साबित हो सकती है. पिछले 13 वर्षों से शो से जुड़े लीड एक्टर दिलीप जोशी इस शो को छोड़ने को लेकर हाल ही में एक ऐसा बयान दिया है जिसने सभी का ध्यान आकर्षित करना शुरू कर दिया है. दिलीप ने कहा, "ये एक कॉमेडी शो है जिसका हिस्सा बनकर मजा आता है. जब तक मैं इसे एन्जॉय कर रहा हूं, मैं ये शो करता रहूंगा. जिस दिन मुझे लगेगा कि अब मजा नहीं आ रहा मैं शो क्विट कर दूंगा."
दिलीप ने बताया कि इस दरम्यान उन्हें कई सारे शोज के ऑफर्स भी आते रहते हैं हालांकि वो 'तारक मेहता' के प्रति पूरी तरह से समर्पित हैं. उन्होंने कहा, "मुझे अन्य शो के लिए ऑफर्स आते रहते हैं लेकिन मुझे लगता है जब ये शो अच्छा चल रहा है तो मैं इसे क्विट करके कुछ और करने क्यों जाऊं. ये एक खूबसूरत सफर है और मैं इससे खुश हूं. लोग हमसे इतना प्यार करते हैं और मैं इसे बिगड़ना नहीं चाहता."
'मैंने प्यार किया' और 'हमराज' जैसी फिल्मों में काम कर चुके दिलीप ने भविष्य में भी ऐसे प्रोजेक्ट्स करने की इच्छा जताते हुए लिखा, "एक्टिंग के मामले में मेरे पास करने के लिए काफी कुछ है. जिंदगी अभी पूरी बची हुई है. आज फिल्मों में कई लाजवाब विषय देखने को मिलते हैं. इसलिए कोई अच्छी फिल्म प्रोजेक्ट अगर मझे ऑफर किया जाए तो मैं उसे इनकार नहीं करूंगा."