बिग बॉस 13 में देवोलीना भट्टाचार्जी (Devoleena Bhattacharjee) को लोगों ने बेहद पसंद किया था. बिग बॉस में देवोलीना हाजिर जवाबी के लिए जानी जाती थी तो वहीं बिग बॉस में आने से पहले स्टार प्लस का पोप्युलर शो 'साथ निभाना साथिया' से गोपी बहु से उन्हें पहचान मिली थी. बिग बॉस में देवोलीना का बेधड़क अंदाज उनके फैंस को पसंद आ रहा था. लेकिन उन्हें सेहत खराब होने की वजह से यह शो आधे पर ही छोडना पडा था.
इस रियालिटी शो के शुरूआती दिनों में देवोलीना रश्मि देसाईं (Rashami Desai), पारस छाबड़ा (Paras Chhabra) और माहिरा शर्मा (Mahira Sharma) की बेहद करीबी दोस्त थी. लेकिन बिग बॉस के घर में इनकी दोस्ती ज्यादा दिन नहीं रह पाई. पारस और सिद्धार्थ शुक्ला की दोस्ती के बाद देवोलीना और पारस , माहिरा की दोस्ती में दूरियां बढ़ने लगी.
देवोलीना ने ट्विटर अकाउंट पर लाइव चैट का आयोजन किया था. जहां उनके फैंस ने उनसे कई सवाल पूछें. उसी दौरान एक यूजर्स ने पारस माहिरा और उनकी दोस्ती पर सवाल करते हुए पुछा , पारस और माहिरा के विश्वासघात के बारे में उनकी क्या प्रतिक्रिया थी? देवोलीना ने इस पर एक शब्द में ही जवाब दिया "हर्ट" यह भी पढ़े: COVID-19: पारस छाबड़ा-माहिरा शर्मा ने खाना बांटते हुए शेयर किया वीडियो तो हुए जमकर ट्रोल, अब दिया ये जवाब
I was hurt
— Devoleena Bhattacharjee (@Devoleena_23) May 5, 2020
बता दें कि बिग बॉस के घर में जब देवोलीना , रश्मि देसाई, पारस और माहिरा एक टीम में थे. तब पारस ने देवोलीना और रश्मि के बजाए माहिरा शर्मा बचाया था. तभी से देवोलीना और पारस के दोस्ती में दरार पडना शुरू हुआ था. बिग बॉस 13 खत्म हो चूका है लेकिन इन दोनों की दोस्ती में दूरियां अभी भी हैं.