हरियाणवी डांसर Sapna Choudhary के खिलाफ हुई FIR, धोखाधड़ी का मामला हुआ दर्ज
बुधवार को EOW में सपना चौधरी के खिलाफ 4 करोड़ की धोखाधड़ी का केस दर्ज किया गया. दरअसल पंकज चावला और कुछ दूसरे लोगों के PR कंपनी के साथ सपना स्टेज शो करने वाली थी. जिसके लिए उन्होंने एडवांस के तौर पर मोटी रकम ले रखी थी. लेकिन सपना ने ये स्टेज शो नहीं किया.
नामी हरियाणवी डांसर सपना चौधरी (Sapna Choudhary) अपने डांस के चलते लोगों के बीच काफी पॉपुलर हैं. उनका डांस लोगों को झूमने पर मजबूर कर देता है. लेकिन अब सपना चौधरी मुश्किल में पड़ती दिखाई दे रही हैं. सिंगर डांसर सपना चौधरी के खिलाफ दिल्ली (Delhi) की आर्थिक अपराध शाखा में FIR दर्ज की गई है. रिपोर्ट के मुताबिक बुधवार को EOW में सपना चौधरी के खिलाफ 4 करोड़ की धोखाधड़ी का केस दर्ज किया गया. दरअसल पंकज चावला और कुछ दूसरे लोगों के PR कंपनी के साथ सपना स्टेज शो करने वाली थी. जिसके लिए उन्होंने एडवांस के तौर पर मोटी रकम ले रखी थी. लेकिन सपना ने ये स्टेज शो नहीं किया.
जिसके बाद सपना ने इस रकम को वापस भी नहीं लौटाया और ना ही बदले में कोई दूसरे स्टेज शो किये. जिसके बाद सपना के खिलाफ आईपीसी की धारा 420, 120 और 406 के तहत मामला दर्ज करवाया गया है. इस मामले में सपना को नोटिस देकर जल्द ही उनके साथ पूछताछ की जाएगी.
ये पहली बार नहीं है जब सपना के खिलाफ केस दर्ज हुआ हो. इससे पहले भी उनके खिलाफ मामला दर्ज हो चुका है. साल 2019 में सपना के भाई के खिलाफ एक केस पुलिस में दर्ज हुआ था. उस दौरान भी सपना पर बकाया राशि ना लौटाने का आरोप लगा था.
पर्सनल लाइफ की बात करें तो सपना चौधरी ने साल 2020 में अपने बॉयफ्रेंड वीर साहू से शादी रचाई. दोनों का एक बेटा भी है. सपना और वीर 5 साल से रिश्ते में थे.