रक्षा मंत्रालय ने CBFC को लिखा पत्र, भारतीय सेना से संबंधित कंटेंट बनाने से पहले प्रोडक्शन हाउस को NOC सर्टिफिकेट लेने की कही बात
डेली सोप क्वीन एकता कपूर के प्रोडक्शन हाउस डिजिटल माध्यम ऑल्ट बालाजी की वेब सीरीज 'कोड एम' और 'ट्रिपल एक्स: अनसेंसर्ड 2'' को लेकर विवादों के घेरे में फंस गई थी. एकता की मुश्किले बढ़ती ही नजर आ रहीं हैं. अब रक्षा मंत्रालय ने सेंसर बोर्ड को पत्र लिखा है और कहा है कि प्रोड्यूसर को वेबसीरीज टेलीकास्ट करने से पहले रक्षा मंत्रालय से एनओसी लेनी होगी.
डेली सोप क्वीन एकता कपूर (Ekta Kapoor) के प्रोडक्शन हाउस डिजिटल माध्यम ऑल्ट बालाजी (ALT Balaji) की वेब सीरीज 'कोड एम' और 'ट्रिपल एक्स: अनसेंसर्ड 2' (XXX Uncensored 2) को लेकर विवादों के घेरे में फंस गई थी. इस शो में फौजियों की पत्नियों को लेकर अमर्यादित दृश्य फिल्माए गए थे वहीं सैनिकों सहित मिलिट्री-यूनिफार्म को अपमानजनक तरीके से पेश किया गया था. इस मामले में एकता के खिलाफ दो शिकायते दर्ज हो चुकी हैं. हालांकि एकता ने उस सीन को डिलीट कर दिए हैं. लेकिन एकता की मुश्किले बढ़ती ही नजर आ रहीं हैं. वहीं अब रक्षा मंत्रालय ने सेंसर बोर्ड को पत्र लिखा है और कहा है कि प्रोड्यूसर को वेबसीरीज टेलीकास्ट करने से पहले रक्षा मंत्रालय से एनओसी लेनी होगी.
मुंबई मिरर के रिपोर्ट के अनुसार, वेब सीरिज 'ट्रिपल एक्स-अनसेंसर्ड' में फौजियों की पत्नियों को लेकर अमर्यादित दृश्य फिल्माए गए थे, जो हकीकत से कोसों दूर थे और सैनिकों सहित मिलिट्री-यूनिफार्म को अपमानजनक तरीके से पेश किया गया था. इस सीरिज को लेकर काफी विवाद हो चुके हैं. वहीं हिंदुस्थानी भाऊ ने भी एकता कपूर के खिलाफ पुलिस में रिपोर्ट दर्ज करवाई थी. यह भी पढ़े: एकता कपूर के शो ‘नागिन 5’ में धीरज धूपर निभाएंगे मुख्य किरदार
मंत्रालय ने अब सीबीएफसी को औपचारिक रूप से पत्र लिखकर अपील की है कि प्रोडक्शन हाउस को सलाह दी जा सकती है कि वे देश में सेना संबंधी पर कोई फिल्म, वृत्तचित्र या वेब सीरीज प्रसारित करने से पहले एनओसी ली जाए. एकता कपूर ने मीडिया इंटरव्यू के दौरान भारतीय सेना से माफी मांगते हुए कहा था कि उन्हें हमारे देश के जवानों के प्रति सन्मान और आदर की भावना हैं. वो हमारी सुरक्षा के लिए अपना जीवन त्याग देते हैं.