Bigg Boss 13 कंटेस्टेंट माहिरा शर्मा ने नकली सर्टिफिकेट शेयर करके फैंस से कहा झूठ, हो सकती है कानूनी कार्रवाई!

बिग बॉस 13 कंटेस्टटेंट माहिरा शर्मा जाली सर्टिफिकेट शेयर करने के चलते विवादों से घिर गई हैं. माहिरा ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट लिखकर अपने साथ एक सर्टिफिकेट शेयर किया और लिखा कि उन्हें बिग बॉस 13 के घर में 'मोस्ट फेशनेबल' पर्सनालिटी का अवॉर्ड दादासाहेब फाल्के की टीम द्वारा दिया गया है. लेकिन उनकी टीम या किसी भी सदस्य ने माहिरा को ये पुरस्कार नहीं दिया है और ये झूठा सर्टिफिकेट है.

माहिरा शर्मा (Photo Credits: Instagram)

बिग बॉस 13 (Bigg Boss 13) कंटेस्टटेंट माहिरा शर्मा (Mahira Sharma) जाली सर्टिफिकेट शेयर करने के चलते विवादों से घिर गई हैं.  हाल ही में आयोजित हुए दादासाहेब फालके अंतरराष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार 2020 (Dadasaheb Phalke International Film Award) के बाद माहिरा ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट लिखकर अपने साथ एक सर्टिफिकेट शेयर किया और लिखा कि उन्हें बिग बॉस 13 के घर में 'मोस्ट फेशनेबल' पर्सनालिटी (Most Fashionable Personality) का अवॉर्ड दादासाहेब फाल्के की टीम द्वारा दिया गया है. अब खुद इस संस्था ने सोशल मीडिया पर इस बात किस सच्चाई पोस्ट करते हुए बताया कि उनकी टीम या किसी भी सदस्य ने माहिरा को ये पुरस्कार नहीं दिया है और ये झूठा सर्टिफिकेट है.

दादासाहेब फालके अंतरराष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पर माहिरा को लेकर एक स्टेटमेंट जारी करते हुए लिखा कि बिग बॉस 13 कंटेस्टटेंट माहिरा शर्मा ने सोशल मीडिया पर लोगों को बताया कि उन्हें दादासाहेब फालके अंतरराष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार द्वारा बिग बॉस 13 के घर में 'मोस्ट फेशनेबल' पर्सनालिटी का पुरस्कार दिया गया है. जबकि हमारी टीम या टीम के किसी भी सदस्य ने ये सर्टिफिकेट जारी नहीं किया है. माहिरा ने झूठी पब्लिसिटी हासिल करने के लिए इस तरह का झूठ लोगों के बीच फैलाया और नकली सर्टिफिकेट पोस्ट किया है.

आगे लिखते हुए उन्होंने कहा कि माहिरा को अपना वो झूठा सोशल मीडिया पोस्ट डिलीट करते हुए 48 घंटों में माफी मांगनी होगी. ऐसा न करने पर उनपर कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

इसी के साथ उन्होंने सभी मीडिया आउटलेस से अनुरोध किया है कि जिस किसी ने भी माहिरा से जुड़ी ये गलत खबर प्रकाशित की है वो उसे हटा दें और गलत खबर फैलाने से बचें. फिलहाल इस मामले में माहिरा की तरफ से किसी भी प्रकार का रिएक्शन सामने नहीं आया है.

Share Now

\