कलर्स टीवी सलमान खान के शो 'बिग बॉस 13' के रिपीट टेलीकास्ट को करेगा बंद!

सलमान का मोस्ट कॉन्ट्रोवर्शियल शो बिग बॉस 13 को दोबारा प्रसारित किया गया था. लेकिन अब खबरे ऐसी आ रही हैं की यह शो को बंद किया जाएगा.बिग बॉस 13 को स्लॉट के अनुसार टाइम मिलने पर प्रसारित किया जानेवाला था. खबर यह भी हैं कि इस शो को रात रात 10:30 बजे प्रसारित करने का समय निर्धारित किया गया था लेकिन लास्ट समय पर प्रोग्रामिंग बदलाव के कारण इस शो को बंद किया जा सकता हैं.

बिग बॉस -13 (Photo Credits: Instagram)

कोरोना वायरस के कारण पूरे देशभर में लॉकडाउन चल रहा हैं. लॉकडाउन की वजह से फिल्म, टीवी सीरियल्स और वेब सीरिज की शूटिंग बंद हैं. जिस वजह से अपने दर्शकों के मनोरंजन के लिए चैनल्स अपने पुराने शो को दोबारा प्रसारित कर रहे हैं. इसी बीच सलमान का मोस्ट कॉन्ट्रोवर्शियल शो 'बिग बॉस 13' (Bigg Boss 13) को दोबारा प्रसारित किया गया था. लेकिन अब खबरें ऐसी आ रही हैं कि इस शो को बंद किया जाएगा.

बिग बॉस सीजन 13 खत्म होते ही कलर्स चैनल ने अपने नए रियलिटी शो 'मुझसे शादी करोगे' (Mujhse Shaadi Karoge) की घोषणा की थी. इस रियालिटी  शो में शेहनाज  गिल (Shehnaaz Kaur Gill) और पारस छाबड़ा (Paras Chhabra) अपने दूल्हा और दुल्हन को ढूंड रहे थे. इनके स्वयंवर में प्रतियोगिता इन्हें रिझाने की कोशिश कर रहे थे. इस शो को दर्शक भी पसंद कर रहे थे. लेकिन शूटिंग बंद होने के कारण इस शो को बंद कर दिया गया हैं. इस शो की जगह पर कलर्स ने अपना पुराना शो 'बिग बॉस 13' को दोबारा प्रसारित करने की योजना बनाई थी. बिग बॉस के इस शो को लोंगो ने काफी पसंद भी किया था. इसलिए दोबारा शो की वापसी पर बिग बॉस फैंस खुश हो गए थे. ये भी पढ़ें:बिग बॉस 13 की हॉट कंटेस्टेंट शेफाली जरीवाला हैं प्रेग्नेंट? जानें सच्चाई

एक ऑनलाइन पोर्टल के अनुसार बिग बॉस 13 को स्लॉट के अनुसार टाइम मिलने पर प्रसारित किया जानेवाला था. खबर यह भी हैं कि इस शो को रात रात 10:30 बजे प्रसारित करने का समय निर्धारित किया गया था लेकिन ऐन मौके पर प्रोग्रामिंग बदलाव के कारण इस शो को बंद किया जा सकता हैं. ये भी पढ़ें: काम पर लौटने को बेकरार हैं बिग बॉस 13 के विनर सिद्धार्थ शुक्ला

बिग बॉस के साथ साथ नागिन सीजन वन (Naagin), डांस दीवाने (Dance Deewane)  जैसे शो को भी बंद किया जा सकता हैं. ऐसे मना आपको यह शो का आनंद वूट एप पर ही लेना उचित होगा.

Share Now

\