21 साल बाद बंद होने जा रहा है CID? जानें सच्चाई

हाल ही में टीवी शो 'सीआईडी' को लेकर एक ऐसी अफवाह फैली जिसने फैंस को काफी निराश किया. कहा जा रहा था कि 21 साल बाद यह शो बंद होने जा रहा है लेकिन अब दर्शकों के लिए एक अच्छी खबर सामने आ रही है.

टीवी शो CID का पोस्टर (Photo Credits: Twitter)

हाल ही में टीवी शो 'सीआईडी' को लेकर एक ऐसी अफवाह फैली जिसने फैंस को काफी निराश किया. कहा जा रहा था कि 21 साल बाद यह शो बंद होने जा रहा है लेकिन अब दर्शकों के लिए एक अच्छी खबर सामने आ रही है. इंडियन एक्सप्रेस की एक खबर के मुताबिक सीआईडी बंद नहीं होगा बल्कि यह शो सिर्फ 3 महीने के ब्रेक पर है. इंडियन एक्सप्रेस के सूत्र के अनुसार, " सीआईडी बंद नहीं होगा बल्कि क्रिएटिव रीज़न्स के कारण सिर्फ एक छोटा सा ब्रेक लिया जा रहा है. चैनल की तरफ से शो के मेकर्स को कोई क्लोज़र लैटर नहीं मिला है. अभी भी कॉन्ट्रैक्ट जारी है. मेकर्स और चैनल ने आपसी सहमति से ब्रेक लेने का फैसला किया है."

सूत्र ने यह भी बताया कि, "शो के निर्माता ब्रेक के दौरान शो के नए फॉर्मेट पर निर्णय लेंगे. समय के साथ बदलाव लाना अहम होता है. अभी इस बात पर फैसला लेना बाकी है कि शो का प्रसारण रोजाना होगा या फिर सिर्फ वीकेंड पर. तब तक दर्शक सोनी पर पुराने एपिसोड देख सकते हैं."

बता दें कि सीआईडी पिछले 21 सालों से दर्शकों का मनोरंजन करता आया है. एसीपी प्रद्युमन, दया और अभिजीत जैसे किरदार ऑडियंस के बीच काफी पॉपुलर है. साथ ही 'कुछ तो गड़बड़ है दया', 'दया दरवाजा तोड़ो' जैसे इस शो के डायलॉग्स लोगो की जुबान पर चढ़े हुए हैं. अब देखना होगा कि इस शो का नया अवतार कैसा होता है. साथ ही यह भी देखने वाली बात होगी कि नए अंदाज में यह शो दर्शकों को प्रभावित करने में सफल होता है कि नहीं.

Share Now

\