'सुपर डांसर' के एंकर परितोष त्रिपाठी ने लिखी किताब, 31 जुलाई से बुक स्टॉल पर होगी उपलब्ध
मशहूर हास्य अभिनेता और एंकर परितोष त्रिपाठी (Photo Credits : Instagram)

मुंबई : 'सुपर डांसर' (Super Dancer) के टीआरपी मामा के रूप में मशहूर हास्य अभिनेता और एंकर परितोष त्रिपाठी (Paritosh Tripathi) इस महीने अपनी किताब को लॉन्च करने के लिए बिल्कुल तैयार हैं. उनकी इस हिंदी किताब का शीर्षक 'मन पतंग दिल डोर' है, जो उनकी कविताओं का एक संग्रह है. 31 जुलाई से यह किताब बुक स्टॉल पर उपलब्ध हो जाएगी.

परितोष ने कहा, "मैं एक ऐसे परिवार से आता हूं जहां साहित्य की चमक है. मेरे माता-पिता साहित्य के शिक्षक रहे हैं. मैं हमेशा उनसे बहुत प्रभावित रहा हूं और मैंने भी हिंदी साहित्य में स्नातक किया है." उन्होंने आगे यह भी कहा, "शुरू से ही लेखन के प्रति मेरा प्यार रहा है. इस प्यार को दिखाने के लिए मुझे 'सुपर डांसर' का मंच मिला जहां मैं टीआरपी मामा के किरदार को निभा रहा हूं."

यह भी पढ़ें : 6 साल की रूपसा बताब्याल ने जीता रियलिटी शो ‘सुपर डांसर चैप्टर 3’, देखें वीडियो

 

View this post on Instagram

 

मोहब्बत ... दुआ ... और मेरी आँखे #hindyugm #bestseller #MannpatangDilDor #paritoshkipoetry

A post shared by Paritosh Tripathi (@iamparitoshtripathi) on

इस चरित्र के बारे में बात करते हुए परितोष ने कहा, "वह एक हंसमुख व्यक्तित्व का इंसान है जो अपनी एक पंक्ति की कविताओं और चुटकुलों से हमेशा शो के जजों को प्रभावित करने की कोशिश करता है. आखिरकार, मैं इस किताब को प्रस्तुत करने जा रहा हूं, जिसे मैंने लिखा है." 'काशी इन सर्च ऑफ गंगा' के अभिनेता के पास अपने प्रशंसकों के अभी काफी कुछ है.