Bigg Boss OTT में बोल्डनेस का तड़का लगाने आ रही हैं उर्फी जावेद, Hot Photos से भरा है सोशल मीडिया

उर्फी ने टीवी में अपना करियर साल 2016 में शुरू किया था जिसके बाद वह शो बड़े भैया के दुल्हन में नजर आई थी. वो अब तक 10 टीवी शोज में काम कर चुकी हैं.

उर्फी जावेद (Image Credit: Instagram)

बिग बॉस ओटीटी (Bigg Boss OTT) में इस बार तापमान काफी बढ़ने वाला है. क्योंकि इस शो में एंट्री होने वाली है हॉट टीवी एक्ट्रेस ऊर्फी जावेद (Urfi Javed) की. जी हां, वही उर्फी जावेद जो सोशल मीडिया पर अपने हॉट (Hot) और बोल्ड (Bold) अवतार के चलते छाई रहती हैं. ऐसे में उर्फी का जलवा अब बिग बॉस ओटीटी में भी देखने को मिलेगा. ऊर्फी जावेद ने टीवी में अपने करियर की शुरुआत बड़े भैया की दुल्हन से की. जिसके बाद वो बेपनाह और कसौटी जिंदगी जैसे शोज में नजर आ चुकी हैं.

उर्फी लखनऊ की रहने वाली हैं वो घर के अंदर सबसे कम उम्र की कंटेस्टेंट बनकर एंट्री करेंगी. उर्फी ने लखनऊ के सिटी मॉन्‍टेशरी स्कूल से पढ़ाई की है जबकि एमिटी यूनिवर्सिटी से मास कम्युनिकेशन की डिग्री ली है.

उर्फी ने टीवी में अपना करियर साल 2016 में शुरू किया था जिसके बाद वह शो बड़े भैया के दुल्हन में नजर आई थी. उर्फी का  टीवी करियर 5 साल का है जिसमें वह अब तक 10 टीवी शोज में काम कर चुकी हैं. उर्फी को एक्टिंग के साथ-साथ डांस का भी बेहद शौक है और वह कई अवार्ड जीत चुकी है.

उर्फी बतौर मॉडल भी नजर काम कर चुकी हैं. करियर के शुरुआत में उन्होंने कई ब्रांड और डिज़ाइनर के लिए बतौर मॉडल रैम्प वॉक किया था. उर्फी अपने बोल्ड अवतार के चलते कई बार ट्रोलर्स के निशाने पर भी रहती है. हालांकि उर्फी को इन सारी बातों से कोई फर्क नहीं पड़ता.

Share Now

\