कोरोना वायरस के चलते बिग बॉस 8 के कंटेस्टेंट रहे प्रीतम सिंह हुए बेरोजगार, कहा- इस बार काफी डरा हुआ हूं

बिग बॉस 8 के कंटेस्टेंट प्रीतम सिंह पर कोरोना वायरस का बड़ा असर पड़ा है क्योंकि लॉकडाउन के चलते वो भी घर पर बैठे हुए है और काफी डरे हुए हैं.

प्रीतम सिंह (Photo Credits: Instagram)

कोरोना वायरस के चलते हुए लॉकडाउन (Lockdown) ने अर्थव्यवस्था पर बुरा असर डाला है. ऐसे में कई लोगों की नौकरियां जा रही है. लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. इस बीच अब बिग बॉस 8 (Bigg Boss 8) के कंटेस्टेंट प्रीतम सिंह (Pritam Singh) पर कोरोना वायरस का बड़ा असर पड़ा है क्योंकि लॉकडाउन के चलते वो भी घर पर बैठे हुए है और काफी डरे हुए हैं. उन्होंने सोशल मीडिया पर अपना दुख बयान करते बताया कि कोरोना के कारण से बेरोजगार हो गए हैं और काफी डरे हुए हैं.

प्रीतम ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर लिखा है कि कोरोना वायरस के चलते काफी लोगों को नुकसान उठाना पड़ा है और वो अब भी उठा रहे हैं. मैं भी उन्ही में से एक हूं. मेरे पास रेडिओ और एक्टर का बड़ा अनुभव है. लेकिन अभी मेरे पास नौकरी नहीं है. 6 महीने पहले मैंने ये रेडिओ की जॉब छोड़ दी थी ये सोचकर कि बतौर एंकर आने वाला समय अच्छा होगा. लेकिन अचानक आए इस कोरोना वायरस के चलते अब मेरे पास काम नहीं है, ऐसे में अब पहली बार मुझे डर लग रहा है कि आने वाले समय में क्या दिन देखना होगा.

प्रीतम आगे लिखते हैं कि अपने अपार्टमेंट की खिड़की से मैं पॉजिटिविटी के साथ बाहर देख रहा हूं. मैं जानता हूं कि एक दिन सब ठीक होगा और हिंदी फिल्म इंडस्ट्री जल्द ही काम करना शुरू करेगी और फिर से काम शुरू होगा.'

आपको बता दे कि महाराष्ट्र सरकार नियम के पलान के साथ शूटिंग की परमिशन दे दी है. ऐसे में धीरे धीरे चीजे शुरू हो रही हैं.

Share Now

\