Big Boss 16: शेखर सुमन ने सभी कंटेस्टेंट को कहा 'Fake', टीना के 'Hygiene’ का भी उड़ाया मजाक (Watch Video)
कंटेस्टेंट अर्चना गौतम, प्रियंका चाहर चौधरी, टीना दत्ता और अन्य प्रतियोगी लिविंग रूम के अंदर बैठे हैं और शेखर की कव्वाली का लुत्फ़ उठा रहे हैं, लेकिन अपनी कव्वाली के ज़रिए शेखर ने उन्हें 'फेक' कह डाला.
Bigg Boss: बिग बॉस शो और कंट्रोवर्सी का आपस में गहरा संबंध है. आए दिन चर्चाओं में रहने वाले शो 'बिग बॉस 16' में अभिनेता और सिंगर शेखर सुमन एंट्री करने वाले हैं. कलर्स टीवी ने हाल ही में एक प्रोमो वीडियो शेयर किया है, जिसमें शेखर सुमन बिग बॉस के घर के अंदर कव्वाली गाते नज़र आ रहे हैं. कंटेस्टेंट अर्चना गौतम, प्रियंका चाहर चौधरी, टीना दत्ता और अन्य प्रतियोगी लिविंग रूम के अंदर बैठे हैं और शेखर की कव्वाली का लुत्फ़ उठा रहे हैं, लेकिन अपनी कव्वाली के ज़रिए शेखर ने उन्हें 'फेक' कह डाला और उनका मजाक भी उड़ाया. शेखर यही नहीं रुके उन्होंने टीना के हायजिन का भी मजाक उड़ाया. Bigg Boss 16: Abdu Rozik ने Sajid Khan को कहा - 'Chalak Bro Chalak' डायलॉग हुआ वायरल, क्या यह Shehnaaz Gill की आयकॉनिक लाइन 'तौडा कुत्ता टॉमी' की तरह होगा पॉपुलर? (Watch Videos)
टीना, प्रियंका और शिव ठाकरे अपनी हंसी नहीं रोक पाए वहीं अर्चना अपनी सीट से उठकर नाचने लगीं. रविवार के एपिसोड का प्रोमो शेयर करते हुए चैनल ने लिखा, शेखर सुमन के साथ कव्वाली स्पेशल का लुत्फ उठाने के लिए हो जाएं तैयार.
शेखर का मीठा हमला
बता दें कि पिछले एपिसोड में, अर्चना ने टीना की आलोचना की थी कि वह हाइजीनिक होने का नाटक करती हैं, जबकि उसका कमरा अव्यवस्थित रहता है. अब इस पर शेखर सुमन ने भी मज़ाक मज़ाक में सवाल खड़ा कर दिया है. ऐसे में आने वाले एपिसोड्स में शेखर और टीना के रिश्ते कैसे बनते हैं यह देखना दिलचस्प होने वाला है. Monalisa कॉमेडी शो Favvara Chauk में धमाका मचाने के लिए हैं तैयार, भोजपुरी एक्ट्रेस ने Ali Asgar के साथ लगाए ठुमके (Watch Video)
Tags
संबंधित खबरें
Prince Narula Arrested? क्या वाकई गिरफ्तार हुए प्रिंस नरूला, वायरल VIDEO पर एक्टर ने खुद बताई खबर की सच्चाई
Salman Khan Birthday: सलमान खान का जन्मदिन, कटरीना कैफ, अजय देवगन सहित कई सितारों ने दी शुभकामनाएं
Salman Khan Birthday: 60 साल के हुए भाईजान! सलमान खान के बर्थडे पर रंग-बिरंगी लाइटों से जगमगा उठा मुंबई का बांद्रा-वर्ली सी लिंक (Watch Video)
Bigg Boss 19 की कंटेस्टेंट तान्या मित्तल के किचन में है लिफ्ट? दावों की हकीकत आई सामने, वीडियो में देखें क्या है सच
\