Bigg Boss 14: विकास गुप्ता एक बार बिग बॉस के घर से हुए बेघर, खराब तबीयत के चलते आए बाहर

विकास इस बार घर में काफी ऑफ लग रहे थे. वो घर वालों से कम और खुद में खोए ज्यादा दिखाई दिए. तो वहीं घर के सदस्यों ने भी विकास पर कई जुबानी हमले किए. जिसके चलते विकास घर में टूटते दिखाई दिए.

Bigg Boss 14: विकास गुप्ता एक बार बिग बॉस के घर से हुए बेघर, खराब तबीयत के चलते आए बाहर
विकास गुप्ता (Image Credit: Instagram)

बिग बॉस का सीजन 14 मास्टर माइंड कहे जाने वाले विकास गुप्ता (Vikas Gupta) के लिए कुछ खास नहीं रहा. उन्होंने इस सीजन घर में दो बार एंट्री की लेकिन कुछ कमाल नहीं दिखा पाए. वीकेंड का वार में जैस्मिन भसीन घर से बेघर हो गई थी ऐसे में अब खबर है कि विकास गुप्ता भी घर से बेघर हो चुके हैं. सोशल मीडिया पर उनके घर से बेघर होने की चर्चा काफी तेज है. क्योंकि बिग बॉस के लाइव फीड में विकास घर के अंदर नजर नहीं आ रहे हैं. ऐसे में बताया जा रहा है कि खराब तबीयत के चलते विकास कल देर रात घर से बाहर आ चुके हैं.

दरअसल विकास इस बार घर में काफी ऑफ लग रहे थे. वो घर वालों से कम और खुद में खोए ज्यादा दिखाई दिए. तो वहीं घर के सदस्यों ने भी विकास पर कई जुबानी हमले किए. जिसके चलते विकास घर में टूटते दिखाई दिए. अर्शी खान, अली गोनी और जैस्मिन भसीन ने विकास पर पर्सनल अटैक भी किया था.

जबकि फैमिली वीक टास्क में जब विकास गुप्ता से मिलने उनके परिवार का कोई सदस्य नहीं पहुंचा तो वो काफी अपसेट हो गए थे. हालंकि उनकी दोस्त रश्मि देसाई जब घर में आई तो उन्होंने सभी को खूब फटकार लगाईं थी. लेकिन अब विकास घर से एक बार फिर बेघर हो गए हैं.

Share Now

संबंधित खबरें

Uorfi Javed का साहसी खुलासा: 'The Traitors' जीतने के बाद बोलीं- रेप थ्रेट्स और नफरत भी मुझे रोक नहीं सकतीं

Sudden Death: सिद्धार्थ शुक्ला और पुनीत के बाद अब शेफाली जरीवाला की मौत, कम उम्र में धोखा क्यों दे रहा है दिल?

Shefali Jariwala ने सिद्धार्थ शुक्ला को लेकर किया आखिरी X पोस्ट, हार्ट अटैक ने ली एक्ट्रेस की जान?

शोहरत, संघर्ष और एक अधूरी ज़िंदगी! शेफाली जरीवाला ने दुनिया कहा अलविदा, जानें कांटा लगा गर्ल की अनकही कहानी

\