Bigg Boss 14: Rubina Dilaik को गाली देने वाली Sonali Phogat पर भड़के Salman Khan, सबके सामने लगाई क्लास (Watch Video)

सोनाली और रुबीना दिलेक के बीच जोरदार लड़ाई देखने मिली. जिसमें सोनाली ने रुबीना को न ही सिर्फ गंदी गंदी गालियां दी बल्कि गेम के बाहर की भी धमकियां दी. जिस पर वीकेंड के वार में सलमान खान ने सोनाली फोगाट की जमकर क्लास लगाईं.

सोनाली फोगाट और सलमान खान (Photo Credits: Instagram)

कलर्स टीवी का सबसे विवादीत शो बिग बॉस 14 (Bigg Boss 14) में इन हडकंप मचा हुआ हैं. बिग बॉस के प्रतियोगिता आए दिन किसी ना किसी वजह से लड़ाई-झगडे करते रहते हैं. इसी बीच नॉमिनेशन के बाद सोनाली फोगाट (Sonali Phogat) के तेवर बदले बदले नजर आ रहे हैं. इस हफ्ते में सोनाली और रुबीना दिलेक (Rubina Dilaik) के बीच जोरदार लड़ाई देखने मिली. जिसमें सोनाली ने रुबीना को न ही सिर्फ गंदी गंदी गालियां दी बल्कि गेम के बाहर की भी धमकियां दी. जिस पर वीकेंड के वार में सलमान खान (Salman Khan) ने सोनाली फोगाट की जमकर क्लास लगाईं.

कलर्स टीवी ने वीकेंड के वार का प्रोमो शेयर किया हैं जिसमें आम जनता से लेकर सलमान खान भी सोनाली पर अपना गुस्सा जाहिर कर रहे हैं. सोनाली को सोशल मीडिया पर खूब ट्रोल किया जा रहा हैं. वहीं सलमान खान बोल रहे हैं, "बाहर की धमकी दोगी आप? क्या देख लेंगे आपके बंदे बाहर, आपकी बच्ची भी शो देख रही हैं. ये आपके उपर सूट करता हैं? जिस पर सोनाली कहती हैं सलमान जी मैंने घर के बाहर का नहीं बोला हैं. सलमान खान पर पलटवार करते हुए सोनाली अपना पक्ष रखते हुए कहती हैं, "मैंने घर के बाहर का नहीं बोला हैं. किसको कहा आप बता दीजीए. दिखा दीजिए." यह भी पढ़े: Bigg Boss 14: रुबीना दिलैक संग लड़ाई में सोनाली फोगाट ने दी गाली, अभिनव शुक्ला ने राहुल वैद्य को दी मारने की धमकी

सलमान खान अभिनव शुक्ला (Abhinav Shukla) की भी क्लास लगाते नजर आए. सलमान अभिनव से कहते हैं, "आपकी वाइफ को आपकी सबसे ज्यादा जरूरत थी, आपने उन्हें बीच रास्ते छोड़ दिया. आपका सुलुख रुबीना के साथ सही नहीं जा रहा आज कल. रुबीना भी इस बातों को सही मानती हैं." यह भी पढ़े: Bigg Boss 14: बिग बॉस के घर में विकास गुप्ता की जगह लेने आ रही हैं देवोलीना भट्टाचार्जी?

बिग बॉस 14 में सूत्रों की माने तो राखी सावंत को भी सलमान खान ने फटकार लगाईं. वहीं खबर यह भी हैं की विकास गुप्ता की जगह पर देवोलीना भट्टाचार्जी विकास की जगह पर आनेवाली हैं.

Share Now

\