Bigg Boss 14: राखी सावंत के 14 लाख जीतने पर बोली निक्की तंबोली, कहा- उन्हें पैसों की ज्यादा जरूरत है

दरअसल रितेश देशमुख ने घर में सभी कंटेस्टेंट के सामने ये मौका दिया कि वो 14 लाख रुपए लेकर शो छोड़ सकते हैं. जिसके लिए राखी और निक्की ने बजर बजाया. लेकिन राखी सावंत ने पहले बजर बजाकर 14 लाख रुपए अपने नाम कर लिए.

राखी सावंत और निक्की तंबोली (Image Credit: Yogen Shah)

बिग बॉस 14 (Bigg Boss 14) की ट्रॉफी रुबीना दिलैक (Rubina Dilaik) ने अपने नाम की. जबकि पहले रनरअप बने राहुल वैद्य (Rahul Vaidya) . लेकिन टॉप कंटेस्टेंट की रेस में बड़ा उलटफेर किया निक्की तंबोली ने जिन्होंने फेमस अली गोनी से ज्यादा वोट इकट्ठा किया और टॉप 3 में पहुंची. जबकि वहीं राखी सावंत ने 14 लाख रूपए के लिए पहले बजर बजाकर शो छोड़ दिया था. दरअसल रितेश देशमुख ने घर में सभी कंटेस्टेंट के सामने ये मौका दिया कि वो 14 लाख रुपए लेकर शो छोड़ सकते हैं. जिसके लिए राखी और निक्की ने बजर बजाया. लेकिन राखी सावंत ने पहले बजर बजाकर 14 लाख रुपए अपने नाम कर लिए.

इस मामले पर अब निक्की तंबोली ने अपनी चुप्पी तोड़ी है. टाइम्स ऑफ़ इंडिया से खास बात करते हुए निक्की ने कहा कि उन्हें 14 लाख रुपए ना मिलने का कोई मलाल नहीं है. क्योंकि उन्हें पहले 6 लाख रुपए ऑफर किया गया था. लेकिन उन्होंने मना कर दिया था और शो में रुकी रही. फिनाले में जब ये मौका फिर मिला तो सोचने लगी थी. क्योंकि दर्शक सिर्फ विनर को याद रखते हैं. मैं सिर्फ इतना चाहती हूं लोग मुझे याद रखे. यह भी पढ़े: Bigg Boss 14 की ट्रॉफी जीतने के बाद रुबीना दिलैक ने खास अंदाज में सलमान खान का किया शुक्रिया, फैंस से कही ये बातें

निक्की आगे कहती हैं कि मुझे लगता है कि राखी सावंत को मुझसे ज्यादा पैसो की जरूरत होगी. मुझे पता नहीं था कि फैंस मुझे जिताने के लिए वोट कर रहे थे. उन्होंने मुझे टॉप 3 में पहुंचा दिया. मेरे लिए यही बड़ी अचीवमेंट है. मुझे पैसे ना मिलने का कोई मलाल नहीं है.

Share Now

\